Rewari News : कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे में जल्द सफल होंगे : डॉ बनवारी लाल


ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा : प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि सरकार के लिए अपने नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है और कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए किसी स्तर पर धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार संकट की घड़ी में लॉकडाउन में फंसे प्रत्येक जरूरतमंद को मदद पंहुचाने का सार्थक प्रयास कर रही है। प्रशासन को स्पष्टï निर्देश दिए गए हैं कि मौजूदा परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उद्योगों को दोबारा शुरू करने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं ताकि जरूरतमंद को दोबारा रोजगार मिल सके। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि यह सही है कि रेवाड़ी कोरोना वायरस प्रवेश कर चुका है और नौ पॉजिटिव केस हैं। इसलिए हमें पहले से और ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। पहले कोरोना मुक्त के लिए प्रयासरत थे, अब कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने मुझे बताया है कि नौ पॉजिटिव केस हैं उन सभी की सेहत में निंरतर सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में हम दोबारा कोरोना मुक्त जिला की श्रेणी में शामिल होंगे। इसके लिए सभी जिलावासियों का सहयोग जरूरी है, मास्क लगाएं , दो गज की दूरी बनाए रखें, घर में बच्चों व बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें,संतुलित भोजन लें और सरकार द्वारा जनहित में जारी लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना करें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि दोबारा से जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार ने अनेंक जनहितैषी आर्थिक नीतियां बनाकर  लागू की हैं। पीएम मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। निश्चित रूप से राहत  पैकेज प्रत्येक भारतीय के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम करेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा फसल खरीद का कार्य सोशल डिस्टेसिंग के साथ चल रहा है, सभी किसानों की फसल खरीदी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निंरतर मंडियों में खरीद प्रक्रिया की निगरानी रखें ताकि किसी भी किसान को खरीद केंद्र पर कोई परेशानी न हो। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल के कैंप कार्यालय बावल में विधान सभा की ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों द्वारा 66 हजार 666 रूपए, जड़थल की रेखा देवी द्वारा 31 हजार रूपए व मामडिय़ा ठेठर के मास्टर बलबीर सिंह ने 25 हजार रूपए की राशि के चैक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए सौपें। वहीं भालखी माजरा के देशराज ने 300 मास्क मंत्री डॉ बनवारी लाल को सौंपे। डॉ बनवारी लाल ने दान दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए समाज के सक्षम व समर्थ लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए ताकि जरूरतमंदों को तत्काल मदद पंहुचाई जा सके। उन्होंने  कहा कि सरकार लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदों की सभी स्तर पर मदद कर रही है, समाज की भागीदारी से निश्चित रूप से मदद का कार्य और बेहतर तरीके से होता है। इस अवसर पर चेयरमैन अमर सिंह महलावत, ईश्वर सिंह चनीजा, अमरजीत सहित विभिन्न गांव के सरपंच पंहुचे। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें