Rewari News : रेवाड़ी के व्यापारियों ने प्रशासन से मार्किट खोलने के लिए नई समय सारणी जारी करने की मांग की।

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा : रेवाडी के व्यापारीयो ने शनिवार को नरेश शर्मा, हरिश सैनी, बिर सिंह प्रजापत, प्रशांत भारद्वाज, पवन धमीजा, अभिषेक झाम, विपिन शर्मा, प्रदीप जैन, नारायण शर्मा, श्री कृष्ण अग्रवाल, जीतेंद्र जिंदल, सुधिर जैन, प्रमोद कुमार, संजय झाम इत्यादि जिला उपायुक्त रेवाडी से मिले व उन्होंने जिला उपायुक्त को अपनी फरीयाद सुनाई। सभी व्यापारियों ने जिला उपायुक्त को कहा कि पिछले 2 महीनों से लॉकडाउन होने की वजह से आर्थिक मंदी की मार सभी को झेलनी पड रही है। एसे में यदि मात्र 2 दिन ही दुकाने खुलेगी तो व्यापारी वर्ग ओर मारा जाएगा। इसलिए जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने की जो समय सारणी तैयार की है, उसके मुताबिक तो व्यापारी ओर मारा जाएगा। उन्होने बताया कि मात्र 2 दिन मार्केट खोलने से तो व्यापारियों का किराया भी नही निकलेगा, स्टाफ की सेलरी नही निकलेगी। इसलिए जिला प्रशासन को दुकानों को मात्र 2 श्रेणी में रखकर ओड व इवन के हिसाब से मार्केट खोलनी चाहिए। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से साफ मना कर दिया गया। तदपश्चात सभी व्यापारी पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पास पंहूचे व अपनी सारी समस्या पूर्व मंत्री को सुनाई। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि कोराना महामारी है इसका हम सभी को पालन करना है और घरों में रहकर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसकी पालना करनी है। लेकिन हमें साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना है कि सभी लोगों की रोजी रोटी चलती रहे और सभी व्यापारी व आम नागरिग दो समय का अपना भोजन खा सकें। इसके अलावा बिजली व पानी का बिल भी सरकार को माफ करना चाहिए। इसलिए मैं इस बारें में जिला प्रशासन व चिफ सैके्रटरी हरियाणा से भी इस बारें में बात करूंगा। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि यदि सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिग की पालना करें और अच्छे तरीके से मास्क व सनेटाइज  का प्रयोग करें तो एक बार प्रशासन को ओड व इवन का फार्मुला अपनाकर देखना चाहिए और दुकानों को दो श्रेणी में बांटकर हर दुकान को कम से कम 3 दिन खोला जाए। इससे व्यापारियों का तो फायदा है ही साथ ही ग्राहकों को भी फायदा होगा कि वे रोजाना मार्केट में न जाकर एक दिन में ही अपनी खरीददारी कर सकें। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मैं लॉकडाउन की पालना करने का हितेषी हूं ताकि जनता इस महामारी से बची रहे लेकिन साथ में व्यापारी भाई ओर आम जनता की समस्याएं सभी उतपन्न न हो, इस बारे में भी प्रशासन को सोचना पडेगा। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें