ग्राम समाचार,पथरगामाः- सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद और अंचलाधिकारी राजू कमल की मौजूदगी में डॉ वीरेंद्र कुमार साह और एएनएम नम्रता नूतन के द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों की दैनिक के शारीरिक जांच के उपरांत रैंडम जांच में नेगेटिव पाए जाने वाले कुल 139 प्रवासी मजदूरों को मुक्त कर दिया गया।डॉ वीरेंद्र कुमार ने सभी मुक्त किए गए प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने घरों में परहेज के साथ रहने की हिदायत दी।साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तमाम उपायों को पालन करने का निर्देश भी दिया गया।अंचलाधिकारी ने बताया कि दैनिक शारीरिक स्वास्थ्य जांच कराने के उपरांत बरमसिया के संत जोसेफ उच्च विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर से 65 प्रवासी मजदूर और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से 74 प्रवासी मजदूरों को मुक्त किया गया।
-ःअमन राज पथरगामाः-


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें