Bhagalpur News:भागलपुर के 51 वार्डों में जरूरतमंदों को फिड द निडी कार्यक्रम के तहत राशन सामग्री का हुआ वितरण


ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे द्वारा चलाया जा रहा "फीड द निडी" कार्यक्रम का आज 50वां दिवस है। जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को खाद्य राहत सामग्री प्रदान किया जा रहा है। अर्जित ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आव्हान पर उक्त कार्यक्रम भागलपुर विधानसभा में उनके नेतृत्व में 50 दिनों से चलाया जा रहा है। जिसमे लॉक डाउन के 3 फेज को मिलाकर कुल 10 हज़ार खाद्य राशन सामग्री पैकेट 50 हज़ार लोगों तक पहुंचाया गया है। भागलपुर के 51 वार्डों में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर वितरित किया गया है। इसके साथ ही सभी अखबारों के वितरकों को भी विशेष रूप से अखबार के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर स्टेशन परिसर, सुभाष चौक, तिलकामांझी चौक बस स्टैंड पर वितरण कार्यक्रम कराकर लगभग 400 कर्मयोगियों को राशन पैकेट वितरित किया। उन्होंने बताया कि अभी 51 वार्डों से 1-1 प्रभारी और 5-5 कार्यकर्ताओं को मनोनीत कर राशन वितरण कार्य चलाया गया। सम्पूर्ण भागलपुर विधानसभा के लिए एक कोर कमिटी बनाई गयी थी जिसमें प्रभारी के रूप में अभय घोष सोनू, संरक्षक देवकुमार पांडे, मंडल प्रभारी सुरेंद्र पाठक, अनुपलाल साह, रूबी दास, श्रीलाल साह थे एवं व्यवस्थापक सुधीर चौधरी थे। विधानसभा के चारण मण्डलों के स्तर पर एक 20 सदस्यीय कमिटी बनाई गई जिसका संयोजन मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, सुश्री भगत, शशि मोदी व गौरव दास ने किया एवं सह संयोजक युवा मोर्चा के चंदन ठाकुर, सिद्धार्थ साह, मोहित सिंह व हेमंत कुमार एवं महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रेष्ठा गाँधी व संगीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।  कुल मिलाकर 400 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने व्यापक स्तर पर अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए राहत सामग्री वितरित किया। अर्जित ने बताया कि राशन पैकिंग से लेकर वितरण तक का काम कार्यकर्ताओं ने बड़ी लगन से किया और विपदा के इस समय में अपना तन मन धन समर्पित कर पीड़ित मानवता की सेवा में अहम भूमिका निभाई है। विशेष रूप से राहत वितरण समाज के अत्यं असहाय दिहाड़ी मजदूर, कामगार, कर्मयोगी अखबार वितरक, रिक्शा, ठेला एवं ऑटो चालक, फेरीवाले, खोमचावाले, मंदिरों के पुजारी, सफाईकर्मी, कागज-प्लास्टिक, कचरा बीनने वाले, भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले एवं निम्न मध्यम वर्ग परिवार जिनका राशन कार्ड नही है उन्हें प्रदान किया गया ताकि कोई भूखा ना रहे। दर्जनों समाजसेवी संगठनों एवं समाजसेवियों ने भी हमारे द्वारा दिया गया राहत सामग्री राशन पैकेट जरूरतमन्दों को वितरित किया और सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अर्जित ने बताया कि आज मुख्य रूप से वार्ड 19 के चुनिहारी टोला स्थित जगतगुरु स्वामी अनंताचार्य जी महाराज के आश्रम में उनके करकमलों से सैकड़ों जरूरतमंदों को प्रसाद स्वरूप हमारे द्वारा तैयार किया गया राशन सामग्री का पैकेट वितरित किया गया। राहत वितरण कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में प्रमोद वर्मा पामी, देवव्रत घोष, मनीष दास, संजय भट्ट, अमरदीप साह, आशीष पांडे, शिति कंठ नीरज, चन्दन पांडे, निरंजन सिंह, मुन्ना सिंह, संजय हरि, रंजीत सिन्हा, माखन सिंह, राजू तिवारी, बबलू यादव, प्रणव दास, सज्जन साह, खोखा साह, घनश्याम पाल, अभिषेक पिंटू, कुश गोस्वामी, गोलन सिन्हा, राजू श्रीवास्तव, अनिता सिंह, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, संजय भगत, मदुसुदन झा, अरुण भगत, पूनम भगत, गुलशन सिंह, जगदीश तिवारी, सचिन अभिषेक, प्रतीक आनंद, रंजन चौधरी, दिनेश मंडल, आलोक राय आदि सम्मिलित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें