ग्राम समाचार,पाकुड़:- 6 मई बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा पहले जैसा कराया जाएगा लॉक डाउन का पालन|
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केंद्र-राज्य सरकार ने 22 मार्च से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया था।
पहले चरण में 22 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रहा। इसके बाद स्थिति को देखते हुए इसकी अवधि 14 अप्रैल से तीन मई बढ़ा दी गई।
इसके बाद भी लगातार कोरोना के नए केस आते रहे। मामले की गंभीरता को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार ने कुछ छूट के साथ लॉक डाउन की अवधि को आगामी 17 मई तक बढ़ा दिया।
मुख्य तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण संख्या के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया। इसी के अनुसार आमलोगों को छूट दिया गया है।
लेकिन झारखंड में छूट के लिए अभी इंतजार करना होगा। इस बाबत उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन 3.0 में जिला में किसी प्रकार की छूट नहीं होगी।
जिले वासियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना होगा।
सभी प्रवासियों को स्वस्थ और सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेवारी है। जिला प्रशासन बखूबी इसका निर्वहन करेगी।
लॉक डाउन को सख्ती से पालन के लिए सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि को जरूरी दिशा निर्देश दे दिया गया है। जिले में लॉक डाउन 2.0 के दौरान मिली छूट ही जारी रहेगी|
॥ आर के पाण्डेय॥
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें