ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय मंत्री भारत रक्षा मंच सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने आज राष्ट्रव्यापी कोरोना महामारी पर आधारित भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में भाग लिया एवं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया। अर्जित ने बताया कि तबलिगी जमात द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए बनाए गए सरकारी नियमों की धज्जी उड़ाते हुए संक्रमण फैलाने का काम किया और राष्ट्र विरोधी कार्य किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा कर रहे थे एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा राष्ट्रीय बैठक में तय किया गया कि तबलिगी जमात को प्रतिबंधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया जाएगा। अर्जित चौबे ने बताया कि जिस प्रकार देश में अराजकता फैला कर माहौल खराब करने का काम तबलिकि द्वारा किया गया है उसकी कड़ी निंदा भारत रक्षा मंच करती है। कोरोना के व्यापकता को बढ़ाने में जमात की अहम भूमिका रही है और इस संकट की स्थिति में तबलिगियों ने देश विरोधी कार्य करने का कुत्सित कार्य किया है जिसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए। यही नही क़वारेंटाइन केंद्रों पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों के सामने बिना कपड़ों के नंगे घूमकर उनके साथ अश्लील हरकत करने, कॉरिडोर में लघु शंका, दीर्घ शंका करना, गलत हरकत करने, बिरयानी और मांसाहार के लिए विरोध करना सभी चैनलों ने लगातार दिखाने का काम किया है। बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह मांग किया गया कि तत्काल तबलिगी जमात को भारत में प्रतिबंधित करना चाहिए ताकि राष्ट्र विरोधी ताकतें परास्त हो सके। अर्जित ने कहा कि ये जमाती कोई इस्लामिक प्रचार नही बल्कि लोगों में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। इस संगठन का प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद कंधलवी पूरे देश को कोरोना में झोंकर गायब है और अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अर्जित ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है कि सभी तबलिकियों को देश का कानून तोड़ने और कोरोना वायरस रूपी जहर बांटने के आरोप में कड़ी कार्रवाई कर सजा देना चाहिए। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने तबलिकियों के खिलाफ कोरोना संकट से उबरने के उपरांत राष्ट्र व्यापी आंदोलन व प्रदर्शन करने की बात कही है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर ने इनके खिलाफ सभी प्रान्तों में एफआईआर दायर कर विरोध करने की बात कही है ताकि कानूनी शिकंजा भी कस जा सके और अपराधी खुले में नही घूम सके। अर्जित ने बताया कि कोरोना संकट से निजात पाने के उपरान्त जुलाई माह में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी और उक्त विषय को देश में उठाया जाएगा। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर भोपाल से, अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा दिल्ली से, राष्ट्रीय मंत्री अर्जित चौबे भागलपुर बिहार से, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश दिल्ली से, नीरज श्रीवास्तव गुवाहाटी असम से, महामंत्री अनिल धीर भुवनेश्वर उड़ीसा से, प्रशांत कोटवाल, रूपेश कुमार, बिना गोगरी महाराष्ट्र से, अशोक आचार्य, भूषण दीवान, दत्त देवमिश्र, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सुजीत पाठक, नटवरलाल शर्मा, पी के सिंघल, सौम्य लोखंडे, उमेश पोछप्पन एवं शशांक चोपड़ा प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें