ग्राम समाचार नारायणपुर:
नारायणपुर थाना क्षेत्र के घरचोकीया निवासी पैगाम अंसारी ने अपने ही गाँव के झकसु अंसारी, जमशेद मियां, लालू अंसारी, अनवर अंसारी, खुतेज़ा बीबी, गुलशन बीबी एवं शबनम बीबी पर जबर्दस्ती मछली की छीनतई करने का आरोप लगाया गया है। इस सबंध मे वादी ने लिखित आवेदन देकर कानूनी करवाई करने की गुहार लगायी है। आवेदन में यह दर्शाया गया है कि वादी डोभा से मछली पकड़कर अपने घर ले जा रहा था। तभी कुछ बच्चों ने मछली को छिनने का प्रयास किया, जिसपर हाथा पाई हो गई। इतने में उपरोक्त लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। इस बाबत थाना में वादी के दिये आवेदन पर कांड संख्या 69/20 दर्ज कर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 307 लगाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष के जमशेद मिया ने भी वादी पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। जिसका 70/20 लगाकर दोनों पक्षों के आवेदन को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।
नारायणपुर थाना क्षेत्र के घरचोकीया निवासी पैगाम अंसारी ने अपने ही गाँव के झकसु अंसारी, जमशेद मियां, लालू अंसारी, अनवर अंसारी, खुतेज़ा बीबी, गुलशन बीबी एवं शबनम बीबी पर जबर्दस्ती मछली की छीनतई करने का आरोप लगाया गया है। इस सबंध मे वादी ने लिखित आवेदन देकर कानूनी करवाई करने की गुहार लगायी है। आवेदन में यह दर्शाया गया है कि वादी डोभा से मछली पकड़कर अपने घर ले जा रहा था। तभी कुछ बच्चों ने मछली को छिनने का प्रयास किया, जिसपर हाथा पाई हो गई। इतने में उपरोक्त लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। इस बाबत थाना में वादी के दिये आवेदन पर कांड संख्या 69/20 दर्ज कर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 307 लगाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष के जमशेद मिया ने भी वादी पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। जिसका 70/20 लगाकर दोनों पक्षों के आवेदन को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।
अमरनाथ मिश्रा, ग्राम समाचार, नारायणपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें