ग्राम समाचार मिहिजाम।
जामताड़ा जिले के मिहिजाम में जगह-जगह बिजली के तार जर्जर एवं पेड़ पौधें कि डाल के नीचे झुलती हुई रहती है। बावजुद इसके बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इससे आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। दुर्घटना के बाद भी विभाग के कर्मी एवं जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के लोग अपनी संवेदनायें यक्त करते है फिर भी ऐसी घटना का इंतजार में तो रहते है। पंरतु इसको लेकर समाजिक संगठन, लोग और ना ही जन प्रतिनिधि आवाज उठाते है। इस कारण रोजाना कई मौहल्ले में एैसे तार झुलते हुए दुर्घटनाओं की संभावना को बरकार रहती है। हलाकि मिहिजाम के कुछ क्षेत्रो में जर्जर तार को हटा कर कवरिंग तार लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। परंतु अभी भी कुछ क्षेत्रो में बाकि है। जिसके कारण बड़ी दुर्घटनाओ की सम्भावन बनी हुई है।
क्या कहते है बिजली विभाग के पदाधिकारी:-
इस सम्बन्ध में पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने बताया की देश व्यापी लॉकडाउन की वजह से ठेकेदार क्षेत्र में पहुँच नही पा रहा है, और मजदूरों की भी कमी है। जिसके कारण कवरिंग तार के कार्य बाधित है। कहा की लॉक डाउन समाप्त होने के उपरान्त कार्य को पुनः चालू किया जायेगा।
रोहित शर्मा, ग्राम समाचार, मिहिजाम

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें