ग्राम समाचार रांची:
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह लॉक डाउन के फेज 3,0 के तीसरे दिन चडरी नगर निगम के सामने बस्ती में लोहरा कोच्चा मे जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया मोदी आहार
सँजय कु जयसवाल ललित ओझा ने बताया कि लगातार लॉग डाउन के देखते हुए हम लोग जरूरतमंद परिवारों के बीच मोदी आहार पहुंचाने का काम किया है हमारा प्रयास रहेगा कोई आदमी भूखा ना सोए इसी के तहत हमारे टीम के लोग जरूरतमंदों कर लिस्ट तैयार करते हैं और उन तक मोदी और पहुंचाने के काम करते हैं वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जनता की समस्याओं को देखते हुए हमारी कोरोना वोरृयर्स की टीम भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय कुमार जयसवाल भाजपा नेता व समाजसेवी ललित नारायण ओझा जी ने लिस्ट के अनुसार घर घर जाकर जरूरतमंद माताओं बहनों को मोदी आहार देने का काम किया वही जरूरतमंदों को मोदी आहार के साथ साथ हम लोग सुरक्षा को लेकर मोदी श्रमिक सुरक्षा किट भी दे रहे हैं इस लॉक डाउन की वजह से गरीबों को खाने के लाले पड़ रहे है। कोई गरीब भूखा न रहे इसी उद्देश्य के साथ भाजपा घर-घर अनाज पहुँचाने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत हम लोगों का प्रयास रहता है कोई माता बहनों ठेलावाला खोमचावाला एवं रिक्शावाले भूखा ना रहे एक छोटी प्रयास करता रहता हूं ओर माता एवं बहनों जरूरतमंदों को मोदी आहार सुखा अनाज देने का काम किया जता है लोग कैसे इस महामारी से बचे कैसे स्वस्थ रहें उसकी भी जानकारी दी जाती है भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार मुहल्लों में जाकर गरीबों को अनाज मुहैया करा रहा है। यह कार्यक्रम लगातार चल रही है मोदी आहार वितरण कार्यक्रम में अनाज वितरण के वक़्त जरूरतमंदों को कोरोना रूपी महामारी के बारे जागरूकत- कुमार कुन्दनम् ग्राम समाचार, रांची (झारखंड)




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें