ग्राम समाचार
मिहिजाम।
कोरोना को लेकर
देशव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब लोगो को अपने परिवार के भरण पोसन करने में कई
दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही गरीबो को भरण पोसन करने में दिक्कत ना
हो को लेकर सरकारों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों के मध्यम से लोगो तक खाद्य
सामग्री पहुचने का काम किया जा रहा है। वही लोगो को खाद्य सामग्री प्राप्त नही हो
पा रही है। सरकार द्वारा खाद्य सामग्री पहुचने का कार्य चालू रहने के बाद भी लोगो
को भूखे ही दिन गुजारना पड़ रहा है। बताया जाता है की जामताड़ा जिले के साथ-साथ कई
अन्य जिलो में गरीब तबके के लोग खाद्य सामग्री लेने के लिए जनप्रतिनिधियों के पास
जाते है। तो उनलोगों को जनप्रतिनिधियों द्वारा खाद्य सामग्री नही होने की बात कह
कर बाद में आने को कह दिया जाता है। अब ऐसे संकट की घडी में लोग अपने आप को कोरोना
के प्रोकोप से बचाए या फिर जनप्रतिनिधियों के घर खाद्य सामग्री के लिए आते जाते
रहे। वही ऐसे संकट में गरीब महिलाओ को भी अपने बच्चो को घर पे छोड़ कर घर से निकले
को मजबूर हो गये है। ताकि अपने जनप्रतिनिधियों के पास जा कर कुछ खाद्य सामग्री
लेकर अपने बच्चो का भरण पोसन कर सके। ये सब देकने के बाद लगता है की लॉकडाउन की
परिस्तिथि में कही कोई गरीब परिवार भूख से बिखर ना जाये। इसको लेकर सरकार द्वारा चलाये
जा रहे अभियान फेल होता दिख रहा है। सरकार अपनी कड़ी मेहनत से लोगो को इस प्रकोप से
बचाने में लगी है, तो वही दूसरी और लोग इस प्रकोप से नही बल्कि भूख से तड़प उठेंगे।
रोहित शर्मा, ग्राम समाचार, मिहिजाम
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें