Jamtara News सुपर सीएम फोबिया से ग्रस्त है जामताडा विधायक: अंगभूति झा



ग्राम समाचार जामताड़ा:
भाजपा जामताड़ा जिला मीडिया प्रभारी अंगभूति झा ने एक प्रेस बयान जारी कर शुक्रवार को कहा कि जामताड़ा के विधायक सुपर सीएम की फोबिया से ग्रस्त हैं। अखबारों में बने रहने के लिए उलुल जलुल बयान देते रहते हैं और अपनी हरकतों की वजह से समाज में उपहास के पात्र बनते जा रहे हैं। पिता की विरासत में मिली राजनीतिक पृष्ठभूमि के विधायक को बाबूलाल मरांडी जैसे संघर्ष त्याग और बलिदानी नेता के खिलाफ बयान देने से पहले सौ बार सोचना चाहिए। बाबूलाल मरांडी जी ने सडक से लेकर सदन तक संघर्ष कर जनता के दिलों में जो स्थान बनाए हैं वहां स्थान किसी अन्य नेता को नसीब भी नहीं है। बाबूलाल मरांडी जी ने अपने निजी हित के लिए कभी राजनीति नहीं किया हमेशा झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता की मुद्दों को लेकर आगे बढ़ते रहे।ना सिर्फ भाजपा और उनके समर्थक बल्कि विपक्ष के बड़े नेता भी यह मानते हैं कि बाबूलाल मरांडी जैसे सौम्य मृदुभाषी और सब के लिए सम्मानजनक व्यवहार करने वाले नेता झारखंड में कम ही है। ऐसे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और झारखंड के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बाबूलाल मरांडी जी के खिलाफ बयान देना जामताड़ा विधायक को  शोभा नहीं देता। हिंद पीढ़ी में सुरक्षाबलों पर पथराव करने वाले का समर्थन कर विधायक जी ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है।ये वही सुरक्षा बल हैं जो अपने परिवार को छोड़ कर दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं। वर्तमान सरकार में सहयोगी रहने के बावजूद विधायक के इस बयान का  मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मॉब लिंचिंग पर मुखर रहने वाले विधायक अभी हाल में घटित मॉबलींचिग की घटनाओं पर चुप्पी क्यों  साधे हुए हैं ।चाहे वह नावाडीह की घटना हो या फिर साहिबगंज जिले की। यह सवाल लाजमी है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ऐसे मुद्दों के लेकर मुखर रहने वाले नेताओं के मुंह चुप क्यों हैं। जामताड़ा विधायक जिस दल से आते हैं उस दल का फितरत ही प्रेसर पॉलिटिक्स रहा है और वे उसीका सहारे अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं और यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि वे राज्य के सुपर सी एम हैं। हालांकि यह कांग्रेस की पुरानी फितरत रही है।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. विधायक जी की बातों में वास्तविकता कम और अहंकार ज्यादा झलकता है।

    जवाब देंहटाएं