ग्राम समाचार जामताड़ा:
दिनांक 15 मई 2020 को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संदर्भ में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत समीक्षात्मक बैठक में प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने अपर समाहर्ता जामताड़ा को कहा कि अप्रवासी श्रमिकों की अन्य राज्यों से जामताड़ा जिले में वापसी, उनकी सैम्पलिंग, जाॅंच, क्वारेंटाईन सेंटरों में उनकी सम्यक् व्यवस्था, नियोजन आदि के प्ररिप्रेक्ष्य में आने वाला समय काफी महत्वपूर्ण तथा चुनौतिपूर्ण होगा। जिसके आलोक में उपायुक्त जामताड़ा ने निदेश दिया कि 1.एस0डी0आर0एफ0 से और राशि की विमुक्ति हेतु आवंटित राशि का कम-से-कम 50% तक व्यय प्रतिवेदन आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करेंगे ताकि अतिरिक्त राशि की माॅंग की जा सके।
2.वहीं जिला में स्वैच्छिक रूप से प्राप्त दान राशि को एसडीआरएफ फण्ड में नहीं रखा जाय, बल्कि इस हेतु प्राप्त राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करायें।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें