Godda News: बिरसा हरिता ग्राम योजना/ नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का शुरुआत गोड्डा से- उपविकसआयुक्त



ग्राम समाचार,गोड्डा:- बुधवार 6 मई को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 06.05.2020 को आयोजित प्रधान सचिव के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देशों क आलोक में जिले में पालन सुनिश्चित कराने हेतु जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।उपविकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रारंभ की जा रही तीन योजनाओं के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मनरेगा के द्वारा लोगों को जिले में कार्य प्रदान किए जाएंगे जिनके अंतर्गत मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य है, इससे गरीब एवं असहाय श्रमिकों को उनके पारिश्रमिक के रूप में आय के स्रोत बढ़ेंगे ।उन्होंने बताया ईमानदारी व तत्परता से काम करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। गोड्डा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव के मामले पाए गए हैं । पूरा देश आज कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। यह बड़ी चुनौती है। हमें सीमित संसाधनों के बल पर स्वास्थ्य सुविधा, प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करना है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भुखमरी व बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न न हो इस निमित्त कार्य योजना तैयार कर पूरी रिपोर्ट देने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए
उपविकसआयुक के द्वारा बताया गया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। ताकि उनके लिए भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस योजना के जरिये सड़क किनारे, सरकारी भूमि, व्यक्तिगत या गैर मजरुआ भूमि पर फलदार पौधा लगाया जाएगा। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी ग्रामीणों की होगी। उन्हें पौधा का पट्टा भी दिया जाएगा, जिससे वे फलों से आमदनी कर सकें। साथ ही फलों की उत्पादकता बढ़ने की स्थिति में फलों को प्रसंस्करण करने की भी योजना बनाएं।
उप विकास आयुक्त गोड्डा के द्वारा बताया गया कि वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के माध्यम से जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के कार्य की जाएगी । वीर शहीद पोटो हो करने का उद्देश्य वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को वीर शहीद की वीरता से अवगत भी कराना है। वीर शहीद पोटो हो ने सिंहभूम में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था। 1 जनवरी 1838 को सेरेंगसिया घाटी में वीर शहीद पोटो हो शहीद हो गए थे। इसलिए खूंटपानी में हर वर्ष पहली जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के बारे में भी उपायुक्त के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया एवं उद्देश्यों को अमल में लाने के लिए कहा गया इस योजना के माध्यम से योजना के माध्यम से बंजर भूमि को खेती योग्य बनाना है।उपविकस आयुक्त  के द्वारा मनरेगा के तहत तेजी से काम का सृजन कर लोगों को रोजगार देने पर बल दिया गया।
मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी परियोजना पदाधिकारी एमआईएस नोडल गौतम ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे|
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें