Godda News: अनावश्यक रूप से चलने वाले वाहनों पर लगा रोक- पुलिस अधीक्षक


 ग्राम समाचार,गोड्डा:- पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा गोड्डा एवं पोड़ैयाहाट स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया तथा चेक पोस्ट पर  प्रतिनियुक्त उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक गोड्डा  वाईएस रमेश के द्वारा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक रूप से  दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई  है। महोदय के द्वारा बताया गया की  जिला मुख्यालय में वाहनों के  प्रवेश करने वाले मार्गों पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है।गोड्डा जिला समेत आसपास के जिलों में कोरोना पीड़ित मरीजों के पाए जाने के बाद एहतियात के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा ठोस कदम उठाए गए है। ज्ञात हो कि जिले में लॉक डाउन लागू रहने के बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर एवं बाजार में वाहनों से घूमते रहते हैं। इसके कारण लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण  पुलिस प्रशासन के द्वारा यह ठोस कदम उठाया गया है । ज्ञात हो गुरुवार की रात्रि गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के लत्ता गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार की सुबह से जिला मुख्यालय में सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनों के चलने पर रोक का आदेश जारी कर दिया गया  है। विशेष परिस्थिति में दोपहिया वाहन पर एक एवं चार पहिया वाहन पर दो सवार कर  चल सकते हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर वाहनों को जब करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें