ग्राम समाचार पथरगामाः- गुरुवार को पथरगामा थाना में थाना क्षेत्र के घाट अमरपुर निवासी सुधीर साह की पत्नी सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही 2 लोगों पर छेड़छाड़ करने और उसका विरोध करने पर मारपीट करने और कान की बाली छीनने का आरोप लगाया है।घटना बुधवार की रात्रि 8:40 बजे की है।बताया गया कि रात्रि 8:40 बजे सुनीता देवी शौच के लिए घर से बाहर निकली तो गांव के ही प्रिंस कुमार पिता स्वर्गीय अरविंद एवं वीरेंद्र कुमार गुप्ता पिता देवनारायण गुप्ता रात का फायदा उठाकर पोखर की तरफ से अचानक निकल कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा और कान में पहना हुआ को छः आने का सोने की बाली को छीन लिया।जब उसने शोर मचाया तो उसका पति सुधीर साह उसे बचाने के लिए पहुंचा तो उसके साथ भी दोनों ने मारपीट शुरू कर दी।हल्ला गुल्ला सुनकर अावेदिका का बेटा सत्यम और बेटी प्रीति भी वहां पहुंच गई।इसी बीच एक गांव के ही अमोल चंद्र साह का बेटा करण कुमार सुमन और कई गांव वाले आ गए तो वे लोग डर से वहां से भाग गए।
शशि कुमार भगत पथरगामा (गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें