ग्राम समाचार पथरगामाः- गुरुवार को छीट लखन पहाड़ी के महेश दास की पत्नी पूजा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही लालू कुमार सीताराम दास और उसके बहनोई के द्वारा अभद्र व्यवहार करने और उसके पति का सर फोड़ देने का आरोप लगाया है।पूजा कुमारी ने बताया कि गांव के उपरोक्त लोगों के द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा।उसने अपने पति पेशे से बिजली मिस्त्री महेश दास को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी।उसके पति ने जब आकर घटना की जानकारी लेना शुरू किया तो दोनों पक्ष में बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई।मारपीट में एक पक्ष के महेश दास और दूसरे पक्ष के उत्तमी देवी घायल हो गए।वहीं दूसरे पक्ष के उत्तमी देवी पति भोला रविदास ने थाना में आवेदन देकर मारपीट कर सर फोड़ देने का आरोप लगाया है।सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में किया गया।
शशि कुमार भगत पथरगामा (गोड्डा) ।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें