ग्राम समाचार पथरगामाः- सरकारी नारा अब कोई नहीं रहेगा भूखा की गूंज पथरगामा प्रखंड मुख्यालय से होते हुए कोरका घाट,घाट कुराबा आदि प्रखंड के 19 ग्राम पंचायतों तक सुनाई पड़ने लगा है।सभी पंचायतों में सरकार द्वारा प्रायोजित जेएसएलपीएस के तहत व्यवस्था कराया जा रहा है।इन सभी जगहों पर बने कम्युनिटी किचन संबंधित पंचायत के मुखिया की मौजूदगी और मां योगिनी महिला संघ की सदस्यों की जेएसएलपीएस के सुरैया के देखरेख में चलाया जा रहा है।इन सभी कम्युनिटी किचन में सभी को सोशल डिस्टेंस पर बैठाकर भोजन कराया जाता है तथा हेंड वास की व्यवस्था की गई है।जगह-जगह कम्युनिटी किचन खुल जाने से गरीबों को बड़ी राहत मिल रही है।
शशि कुमार भगत पथरगामा (गोड्डा)।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें