Godda News: प्रशिक्षु आईएएस सहायक समाहर्ता ऋतुराज ने की एनजीओ के साथ बैठक


 ग्राम समाचार गोड्डा:- बुधवार को  समाहरणालय स्थित सभागार में प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता ऋतुराज की अध्यक्षता में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के फैलाव से बचाने हेतु एनजीओ के द्वारा गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सहयोग प्राप्त करने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में कोरोना वायरस को लेकर सभी एनजीओ संस्थाओं को निर्देश दिए गए कि कोविड-19 में कौन-कौन से सहायता एनजीओ एवं एनजीओ के वॉलिंटियर्स के द्वारा प्रदान किए जाएंगे। आप सभी स्वयंसेवी संस्थाएं अपने अपने कार्यों की सूची प्रदान करें। स्वयंसेवी संस्था के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के सहयोग की बात कही गई। निदेश दिया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने आप अपने नजदीकी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ में संपर्क कर कार्यों का समाधान करें। बैठक में बताया गया कि एनजीओ संस्था की मदद के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए जिले में विभिन्न सुविधाओं को प्राप्त की जा सकती है|प्रदान संस्था के द्वारा जिले में नए-नए रोजगार के सृजन किए जा रहे हैं जिसमें वृक्षारोपण का कार्य संलग्न है वैसे गरीब असहाय लोग जो जिले में लॉक डाउन में रहने के कारण उनकी रोजी-रोटी नहीं हो पा रही है ।उनके लिए जिले में एक अच्छा प्रयास प्रदान संस्था के द्वारा किया जा रहा है ताकि गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को रोजगार प्राप्त की जा सके ।सहायक समाहर्त के द्वारा बताया गया कि रोजगार के दौरान कार्य में रहने वाले मजदूर को साबुन से सेनीटाइजर, एवं मास्क का उपयोग करना अतिआवश्यक है। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो। जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री दीदी की किचन में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सहायक समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि उच्च गुणवत्ता वाले भोजन मुख्यमंत्री दीदी किचन में दिए जाएं ताकि इस विकट परिस्थिति में लोगों भरण पोषण हो सके । बताया कोरोना जैसे भयानक विमारियों की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं की मदद मिल रही है।ज्ञात हो कि लॉक डाउन की अवधि तक खाध सामग्री /दूध/ दवा आदि डिलीवरी कराने की व्यवस्था जिले में ऑनलाइन की गई है। जरूरत पड़ने स्वयंसेवी संस्था भी इस तरह के कार्यों में आगे आएं ताकि कोरोना जैसे भयानक बीमारी का सामना करने में मदद की जा सके। जिले के कुल 10 स्वयंसेवी संस्था के द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया गया।सहायक समाहर्ता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि कोरोना वायरस से संबंधित जितने भी समस्या आते हैं संबंधित ग्रामीण जनता की यथाशीघ्र मदद की जाए साथ ही साथ एनजीओ संस्था के द्वारा जिले मे आवागमन हेतु दुपहिया वाहन के पास निर्गत करने हेतु जानकारियां प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अनावश्यक कार्य हेतु ई-पास नहीं निर्गत किया जाएगा सभी स्वयंसेवी संस्था यह ध्यान में रखें।
मौके पर मनरेगा के नोडल ऑफिसर गौतम कुमार ठाकुर स्वयंसेवी संस्थाएं एवं अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें