Godda News: पुलिस और पदाधिकारी की युगलबंदी कर रहा है बसंत राय में कोरोना संक्रमण से बचने का प्रचार प्रसार

समाचार,गोड्डा:-  विश्वव्यापी महामारी बनकर उभरी कोरोना वायरस नामक जानलेवा बीमारी इन दिनों पूरे दुनियां को अपने आगोश में लेते हुए लाखों लोगों को इस भयानक महामारी का शिकार बना लिया है।ऐसे में भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमारी से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन कर लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए एक दूसरे के संपर्क में ना आने की अपील की है । जिला प्रशासन के द्वारा भी जिले में अपील की जा रही है कि आप अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसी क्रम में झारखण्ड के गोड्डा जिला अंतर्गत बसंतराय प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय में कोरोना गीत के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का एक नेक पहल की गई है ।जिसमें गायन के क्षेत्र मे बसंतराय थाना सब इंस्पेक्टर गिरधर गोपाल एवं माउथ ऑर्गन मे प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार के अहम योगदान देकर लोगोंको कोरोना वायरस के लिए जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।इनक अहम योगदान है। वहीं जब इनका वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया मे जब वायरल हुई तो एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो को शेयर करते हुए बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार एवं सब इंस्पेक्टर गिरधर गोपाल के युगल बंदी को कमाल की युगलबंदी बताई है ।साथ ही दोनों को अच्छी पहल करने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कोरोना जैसे भयानक विमारियों मे जागरूकता लाकर लोगों मे संदेश दिए जा रहे हैं ।इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन का अहम योगदान है। पुलिस अघीक्षक गोड्डा शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के द्वारा भी बताया गया कि कोरोना जैसे भयानक विमारियों से लड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा निरंतर प्रयास जारी है । इस तरह के कार्यक्रम अन्य प्रखंडों में करने से लोगों में कोरोना वायरस को लेकर भ्रांतियां दूर होंगी।  ॥ भुपेन्द्र कुमार चौबे (पथरगाामा) गोड्डा॥


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें