ग्राम समाचार,गोड्डा:- कोविड-19 संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में खाद्य सामग्री की आपूर्ति लोगों को घर तक सुनिश्चित करने के लिए झारखंड सरकार ने झारखंड बाजार ऐप को लांच किया है। इसका उद्देश्य छोटे-बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को घर बैठे ऑन डिमांड खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। उपायुक्त किरण पासी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने का कारगर उपाय सामाजिक दूरी का पालन है। इस स्थिति में झारखंड सरकार द्वारा जारी किया गया बाजार ऐप कारगर साबित होगा। इससे ग्राहक फल, सब्जी, किराना समान, दूध व दवा आदि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्राप्त कर सकेंगे। यह ऐप गोड्डा नगर परिषद, महागामा नगर परिषद में काम करेगा। इसे एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। निबंधन या लॉगिन के बाद ऐप उपभोक्ता के लोकेशन के दो किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दुकानों की सूची, दुकानदार का नाम व संपर्क नंबर उपलब्ध कराएगा। इससे खाद्य सामग्री की आपूर्ति होम डिलेवरी के माध्यम से हो सकती है।
*ऐप का उपयोग इस तरह कर सकते हैं*
एप को एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। एप में निबंधन या लॉगिन के बाद ऐप उपभोक्ता के लोकेशन के दो किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दुकानों की सूची, दुकानदार का नाम और संपर्क नंबर उपलब्ध हो जाएगा। ऐप के माध्यम से खाद्यान्न की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो सकती है। होम डिलीवरी की सुविधा नहीं होने की स्थिति में एप एम-पास निर्गत करेगा, जिसकी खरीददारी करने की एक समय अवधि होगी। होम डिलीवरी के लिए भी डिलीवरी करने वाले वाले व्यक्ति का एम-पास निर्गत होगा। पास समय बीतने के साथ ग्रीन, येलो और रेड हो जाएगा। अर्थात रेड होने पर समय समाप्त हो जाएगा। हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में यह एप कार्य नहीं करेगा।
उपायुक्त गोड्डा किरण पासी ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप सब भी जल्द से जल्द इस ऐप को डाउनलोड करें. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपने दुकानों का रजिस्टर कर ले, ताकि ऐप उपभोक्ता के लोकेशन के 2 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले आपके दुकानों की सूची भी इस ऐप पर उपलब्ध हो सके जिसके माध्यम से आप भी उपभोक्ता तक होम डिलीवरी के माध्यम से अपना सामान पहुंचा सकते हैं|

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें