नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान

ग्राम समाचार (मुम्बई)। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार इरफान खान का बुधवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।

उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में  अंतिम सांस ली। मंगलवार शाम को उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। वह कैंसर से पीड़ित थे। और पिछले कुछ साल विदेश में इलाज करवाकर भारत लौटे थे । इस सबके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कुछ और शानदार फिल्मों में अभिनय किया था । हाल में उनकी अंग्रेजी मीडिया फिल्म रिलीज हुई थी ।

बता दें कि टीवी से अंतरराष्ट्रीय मंच तक शोहरत पाने वाले अभिनेता इरफान खान पिछले कुछ सालों में कैंसर से ग्रसित थे, पिछले दिनों उन्होंने अपना इलाज भी करवाया था  लेकिन अपने करियर के चरम पर पहुंचने पर वह अपने प्रशंसकों का साथ छोड़कर चले गए।

7 जनवरी 69 को पैदा हुए इरफान खान ने फिल्मों में अपने अनोखे अंदाज और अपने बोलने की अनोखी शैली से प्रशंसकों के दिल में एक खास जगह बनाई थी।

पिछले शनिवार को उनकी मां का निधन हुआ था, जिसके चलते वह अवसाद में चले गए थे। अपनी बीमारी के चलते वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए थे।

करीबियों का कहना है कि अपनी मां के निधन के बाद से वह काफी टूट गए थे। इसी के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और एकाएक आज बुधवार सुबह उनका निधन हो गया है । उनके निधन पर पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई है।

- ब्यूरो न्यूज़, ग्राम समाचार (मुम्बई)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें