Godda News: बोर्डर एरिया के चेकनाका पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुआ फ्लैगमार्च




ग्राम समाचार,गोड्डा:- जिला के पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देशन पर जिला के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन के अवसर पर थाना/ चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी/बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।जिसमे मुख्य रूप से वैसे थाना जो बिहार राज्य (बाँका, भागलपुर) से सटे हुए हैं, उन क्षेत्रों में बिहार की तरफ से लोगों का आना जाना लगा हुआ है और चेक नाका होने के बावजूद ऐसे कई रास्ते हैं, जो गांव एवं नदी से होकर बिहार से आते एवं जाते हैं। वैसे रास्तों पर पुलिस की नज़र नही जाती है। उक्त संबंध में आज फ्लैग मार्च कराया गया। जिस दौरान की गई कार्रवाई निम्नांकित हैं :-
1. कितने लोगों पर धारा-107 द0प्र0सं0 के तहत कार्रवाई की गई :- *13*
2. कितने लोगों पर धारा-151 द0प्र0सं0 के तहत कार्रवाई की गई :- *शून्य*
3. कितने लोगों को बाउण्ड पर छोड़ा गया :- *13*
4. कितने वाहनों पर फाईन किया गया :- *01*
5. कितने वाहनों को जप्त किया गया :- *शून्य*
6. कितना फाइन किया गया :- *500/-रुपये*

॥ भुपेन्द्र कुमार चौबे (पथरगामा) गोड्डा॥

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें