Godda News: लॉक डाउन समयावधि में वाहनों के परिचालन हेतु e-Pass निर्गत किए जाने के लिए आनलाइन व्यवस्था शुरू- जिपपदा मनोज कुमार


ग्राम समाचार, गोड्डा:- जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार के द्वारा लॉकडाउन समयावधि में वाहनों के परिचालन हेतु e-pass निर्गत किए जाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की है। जिला प्रशासन गोड्डा द्वारा एनआईसी के माध्यम से लॉक डाउन की अवधि में कार पास एवं व्यक्तिगत आईडी पास निर्गत करने हेतु मोबाइल ऐप तैयार किया गया है जिसका लिंक www.godda.nic.in पर जाकर पास हेतु आवेदन किया जा सकता है आवेदन प्राप्त होने के पश्चात जिला परिवहन पदाधिकारी के स्तर से ही पास निर्गत या रद्द किया जा सकता है।
इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है
1. Link www.godda.nic.in पर जाये
2.कोविड-19 पर क्लिक करें
3. e-pass during covid-19 पर क्लिक करें
4.ई-पास मैनेजमेंट सिस्टम के पेज में रजिस्टर हैयर पर क्लिक करें।
5.ई- पास रजिस्ट्रेशन डिटेल भरने के लिए प्रकार का चयन करें।
इंडिविजुअल /गवर्नमेंट / प्राइवेट भेन्डर /पब्लिक पीएसयू /प्राइवेट पीएसयू में चयन करें 
6.प्रकार के चयन में आवेदक अपना ई-मेल को दर्ज करें । 7.मोबाइल नंबर और ओटीपी प्राप्त कर वेरीफाई पर क्लिक करें।
8.रजिस्टर्ड ईमेल पर पासवर्ड प्राप्त होगा
9. पुनः ई-पास मैनेजमेंट सिस्टम में जाकर ए मेल पर प्राप्त अपना पासवर्ड से लॉगिन करें।
10. लॉगिन करने के बाद User profile के निम्न बिंदु पूरा करे:
* पर्सनल डिटेल
*डॉक्यूमेंट
* ईमेल वेरीफाइड
*मोबाइल वेरीफाइड
11.डोक्यूमेंट /पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें तथा सभी आवश्यक सूचना दर्ज करें
*सूचना दर्ज करते समय पता /परिचय/ फोटो का स्कैन करके रखें जिसका साइज 250kb तथा JPG प्रकार में हो
*फॉर्म को save करें
12. सेव करने के पश्चात स्क्रीन के बाएं तरफ के ईपास पर क्लिक करें। पुनः रिक्वेस्ट e-pass से आप edit/view और Download किया जा सकता है।
किसी प्रकार की असुविधा होने पर निम्न पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है-
DIO NIC Godda 99311 24797
 vijay kumar (Business analyst) 94303 85816, vivek kumar ( IT Assistant) 77177 93696

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें