.
ग्राम समाचार *गोड्डा*:- लॉक डाउन की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से अडानी फॉउंडेशन एवं नगर परिषद के सहयोग से कम्युनिटी किचन के तहत जरूरतमंदों के बीच दोनों समय का निःशुल्क भोजन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। लॉकडाउन के समापन तक प्रस्तावित इस कार्यक्रम को शहर के तीन केंद्रों पर एक साथ प्रारम्भ किया गया। हटिया परिसर और सदर अस्पताल परिसर में पूर्व से संचालित दाल-भात केंद्र को जहां अपग्रेड करते हुए दोनों समय के लिए निःशुल्क किया गया वहीं गोढ़ी दुर्गा मंदिर के सामने विवाह भवन को तीसरा केंद्र बनाया गया। शनिवार को इसकी शुरुआत खिचड़ी से की गई जबकि रविवार से दिन में 12 से 2 बजे तक खिचड़ी और शाम में 6 से 8 बजे तक दाल-भात - सब्जी दिया जाएगा। कम्यूनिटी किचन को सफल और सुव्यवस्थित संचालन में सहायक समाहर्त्ता प्रशिक्षु आईएएएस ऋतुराज के संयोजन व निदेशन में नगर अध्यक्ष जितेंद कुमार उर्फ गुड्डु मंडल,नीति आयोग के जिला समन्वयक सन्तोष कुमार,एमओ हरेंद्र कुमार,रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष मुकेश गाडिया,एग्जेक्यूटिव मेंबर सुरजीत झा,मो. शाहिद इक़बाल,तनवीर अहमद इरफानी,मनोज भारती व सुनील साह,सदस्य मो. इस्लाम,सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा,अमरेंद्र सिंह बिट्टु,सुभाष चन्द्र दास,अखिल कुमार झा,इम्तियाज भारती,सत्यकाम राहुल एवं दयाशंकर का योगदान सराहनीय रहा।
॥ भुपेन्द्र कुमार चौबे (पथरगामा), गोड्डा॥


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें