ग्राम समाचार, बांका। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी निजी प्रतिष्ठानों,निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को दिनांक 14.04.2020 तक पूर्णतः लॉक डाउन (बंद)कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं प्रारंभिक जांच हेतु प्रखंड स्तर पर स्क्रीनिंग स्थानों की स्थापना की गई है, तथा बाहर से आए हुए लोगों का स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है।साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए कोषांगों के साथ-साथ धावादल का भी गठन किया गया है लेकिन वस्तुओं की कमी एवं विक्रेताओं द्वारा सामान्य से अधिक मूल्य वसूलने के संबंध में सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा दुष्प्रचार करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण एवं बाजार में उपभोक्ता वस्तुओं कि उपलब्धता तथा उसके मूल्य के संबंध में सोशल मीडिया पर आने वाले विभिन्न प्रकार की खबरों पर लगातार नजर बनाए रखने हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन करते हुए तत्काल प्रभाव से पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Home
Banka
Bihar
Breaking News
Banka News:आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए कोषांग ओर धावादल के साथ साथ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का हुआ गठन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें