ग्राम समाचार, हिरणपुर(पाकुड़): बंगाल से मजदूरी कर लौट रहे अमड़ापाड़ा प्रखंड के 22 आदिवासी मजदूरों को शनिवार को प्रखंड के डांगापाड़ा स्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र में रोका गया। इसके बाद सभी को सम्बन्धित प्रखंड में स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया गया। बर्धमान (बंगाल) से अमड़ापाड़ा व रांगा निवासी पगला मुर्मू, लखीराम किस्कु, तालाबाबू मराण्डी, सुरोधनी मुर्मू, लालमुनि टुडू, मुंशी किस्कु, शुकुरमुनि हांसदा सहित 22 लोग पाकुड़ से पैदल ही वापस घर लौट रहे थे। जिन्हें डांगापाड़ा में एएनएम पोलिना किस्कु, जूही कुमारी व पंचायत सचिव स्टेनलियुस सोरेन ने रोककर स्वास्थ्य केंद्र में लाया। सभी ने बताया कि बीते 16 दिनों तक बंगाल में मजदूरी किया। इसके बाद वापस आने के लिए बंगाल के लोगों ने वापस भेज दिया। एएनएम पोलिना किस्कु ने सभी को निर्देश देते हुए बताया कि सभी अमड़ापाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच करा लें। अन्यथा प्रशासन मजबूरन जांच करने को बाध्य होगी।
उत्तम कुमार साह, ग्राम समाचार, हिरणपुर, पाकुड़, झारखंड।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें