हिरणपुर(पाकुड़): लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मराण्डी ने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविद-19) से बचाव को लेकर खर्च के लिए 25 लाख की राशि विमुक्त करने की अनुशंसा शनिवार को की है। लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पाकुड़ जिले अंतर्गत हिरणपुर, अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा के लिए 20 लाख की राशि विमुक्त करने को लेकर उप विकास आयुक्त को पत्र भेजा गया है। विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखण्ड के लिए उपायुक्त दुमका को 5 लाख की राशि विमुक्त करने की अनुशंसा की गई है। विधायक ने आमलोगों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से अपने को सुरक्षित रखने के लिए घरों से न निकले। सूबे की सरकार द्वारा आमलोगों की हितों को लेकर 21 दिनों की लॉक डाउन लागू की गई है। इसका शत प्रतिशत पालन आवश्यक है। इस महामारी से बचने के लिए आमलोगों की जनसहभागिता आवश्यक है। मुश्किलों की इस समय मे सभी एकजुट होकर इस रोग को अंकुश लगावे। सूबे की सरकार द्वारा कोरोना वायरस को रोकथाम के लेकर हर सम्भव प्रयास कर रही है।
उत्तम कुमार साह, ग्राम समाचार, हिरणपुर, पाकुड़, झारखंड।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें