Bhagalpur News:टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला भागलपुर इकाई की बैठक

ग्राम समाचार, भागलपुर। रविवार को जयप्रकाश उद्यान परिसर में टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला भागलपुर के अंतर्गत टीईटी शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी टीईटी शिक्षक टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले अपने प्रखंड के बीआरसी में अपना धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक के दौरान गोराडीह टीईटी प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार ने गोराडीह के सभी शिक्षकों को 2 मार्च को दोपहर 12:00 बजे गोराडीह बीआरसी में एकत्रित होने का आह्वान किया।
प्रखंड समिति के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि हम सभी टीईटी शिक्षक आरटीई के सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं। परंतु सरकार हमें अयोग्य बतला कर हमारा अपमान कर रही है। उपाध्यक्ष शैलबाला एवं कोषाध्यक्ष आलोक कुमार ने अपनी बातों पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को हमारी नियुक्ति करनी चाहिए थी। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार सरकार को पारा 78 के अंतर्गत हमें योग्य माना है। उपस्थित सदस्यों में भेजो हाफिजुर रहमान, सलमान, मोहम्मद अफजल, डॉक्टर आलोक चौधरी, लूसी कुमारी, शिरीन जफर, निकहत परवीन, अनामिका पांडे, रश्मि पाठक, अमित कुमार, पीयूष कुमार, रवि कुमार, नवीन कुमार, किशन कुमार, नकुल कुमार सहित दर्जनों टीईटी शिक्षक मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें