ग्राम समाचार, भागलपुर। इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में नहीं पहुंचने के आरोप में 34 शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसको लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है। उक्त मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि 34 शिक्षकों के खिलाफ जो एफ आई आर दर्ज किया गया है उसकी कड़ी निंदा की जाती है। पूरे बिहार के शिक्षक जब हड़ताल पर हैं, इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों पर की गई प्राथमिकी को बिना शर्त वापस लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की जाती है शिक्षकों से अविलंब बात किया जाए एवं समान शिक्षा एवं समान वेतन देखकर आंदोलन को समाप्त किया जाए। शिक्षकों की यह लड़ाई सम्मान एवं संविधान की लड़ाई ।है दूसरी तरफ सभी प्रखंड में जो प्राथमिकी शिक्षकों पर किया गया है उसे भी वापस लिया जाए। अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें