Bhagalpur news:डीप बोरिंग कार्य का निरीक्षण, शहर में 19 डीप बोरवेल में 7 डीप बोरिंग का कार्य पूर्ण – डिप्टी मेयर


ग्राम समाचार, भागलपुर। महापौर सीमा साहा, उपनगर आयुक्त एवं इंजीनियरों की टीम के साथ शुक्रवार को डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने गोशाला प्रांगण स्थित जलमीनार एवं राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में चल रहे डीप बोरिंग के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी मेयर ने कहा कि फाल्गुन के दस्तक के साथ ही शहर में पानी के लिए हाहाकार शुरू हो चुका है। भागलपुर नगर निगम अपने स्तर से हरसंभव प्रयासरत है कि शहरवासियों को जलापूर्ति उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर बोरिंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। पाइपलाइन का कार्य आगामी एक सप्ताह के अंदर पूर्ण हो जाएगा। शहर में 19 डीप बोरवेल में 7 डीप बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही 6 जगहों पर भी डीप बोरिंग का कार्य इसी माह के आख़री सप्ताह तक पूर्ण हो जाएगा। जिसमें राधा कृष्णा ठाकुरबाड़ी (वार्ड -14), गौशाला प्रांगण, टी एन बी कॉलेज परिसर, बरहपुरा, मिनी मार्केट दुर्गा मंदिर (मुंदीचक) और महेशपुर (अलीगंज) शामिल है।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें