Banka News:सिपाही भर्ती परीक्षा कल

ग्राम समाचार, बांका। सिपाही भर्ती परीक्षा, बांका जिले में 17 केंद्रों पर कल रविवार को आयोजित की जायेगी।अधिकतर परीक्षा केंद्र बांका, ढाकामोड़ और सर्वोदयनगर में बनाया गया है। बाराहाट प्रखंड और अमरपुर प्रखंड में भी एक एक परीक्षा केंद्र जिला प्रशासन के द्वारा बनाया गया है। इससे पहले 10 जनवरी को सिपाही भर्ती परीक्षा बांका में आयोजित की गई थी।
 परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी।सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस पदाधिकारियों ओर दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।
पूरे बांका जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो क्रमश इस प्रकार हैं।
1.एसकेपी स्कूल,बांका
2.सरस्वती शिशु मंदिर, करहरिया
3.एसएस बालिका विद्यालय, बांका
4.टीआरपीएस उच्च विद्यालय, ककवारा
5.सर्वजनिक उच्च विद्यालय, सर्वोदय नगर
6.पीटीजे महिला कॉलेज, बांका
7.सीएमएस उच्च विद्यालय, शाहपुर
8.एमआरडी उच्च विद्यालय
9.एमएसीपीवाई कॉलेज, ढाकामोड़
10.सार्वजनिक डिग्री कॉलेज, सर्वोदयनगर
11.एमएवाई कॉलेज, ढाकामोड़
12.चमन साह विद्या मंदिर
13.आरएमके इंटर स्कूल, बांका
14.एसएनएसउच्च विद्यालय,मोहनपुर
15.सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सर्वोदयनगर
16.डॉ हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट
17.संत जोसेफ स्कूल
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें