ग्राम समाचार, बांका।जिला पदाधिकारी बांका की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला कृषि टास्क फोर्स एवं जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को 5 दिनों तक का मौसम पूर्वानुमान डाटा प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायतों में वर्षा मापक यंत्र स्थापित होना है इसके लिए किसान सलाहकारों एवं कृषि समन्वयको से स्थल चिन्हित करा कर नजरी नक्शा प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने डीजल अनुदान कृषि इनपुट योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन में पूर्ण सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
कटोरिया प्रखंड में सर्वाधिक संख्या में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है, इस प्रखंड में लगभग 42000 से भी ज्यादा किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। हालांकि कृषि समन्वयको के द्वारा अच्छी संख्या में किसानों के आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं तथापि 30000 से भी ज्यादा किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है इसे अच्छी तरह से जांच करा लेने की आवश्यकता है। अपर समाहर्ता बांका ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों की सूची उन्हें प्राप्त हो गई है, शीघ्र ही शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना हेतु अहर्ता की शर्त से संबंधित पूर्ण जानकारी कृषि समन्वयको एवं अंचल अधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल बांका के प्रतिवेदन से जिला पदाधिकारी असंतुष्ट दिखे। उन्होंने जिले के विभिन्न जल स्रोतों विशेषकर तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बिजली की खपत कम कर न्यूनतम पर लाने का निर्देश दिया। भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा 44 पंचायतों में तालाब एवं चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा शीघ्र ही इन कार्यों की समीक्षा की जाएगी। लघु सिंचाई विभाग बांका द्वारा दिनांक बिना पूर्वानुमति के कुछ योजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया, जिला पदाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त की तथा भविष्य में बिना पूर्वानुमति के योजना प्रारंभ नहीं करने का निर्देश भी दिया। जिला पदाधिकारी ने माननीय विधान मंडल एवं सांसद के द्वारा की गई अनुशंसा पर लिए जाने वाले पोखर आदि जल स्रोतों के जीर्णोद्धार हेतु प्राप्त सूची शीघ्र विभाग को भेजने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को बिना पूर्वानुमति के योजना प्रारंभ करने पर कड़ी फटकार लगाई। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त बांका, अपर समाहर्ता बांका, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बांका, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, उपनिदेशक भूमि संरक्षण, जिला उद्यान पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
कटोरिया प्रखंड में सर्वाधिक संख्या में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है, इस प्रखंड में लगभग 42000 से भी ज्यादा किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। हालांकि कृषि समन्वयको के द्वारा अच्छी संख्या में किसानों के आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं तथापि 30000 से भी ज्यादा किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है इसे अच्छी तरह से जांच करा लेने की आवश्यकता है। अपर समाहर्ता बांका ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों की सूची उन्हें प्राप्त हो गई है, शीघ्र ही शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना हेतु अहर्ता की शर्त से संबंधित पूर्ण जानकारी कृषि समन्वयको एवं अंचल अधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल बांका के प्रतिवेदन से जिला पदाधिकारी असंतुष्ट दिखे। उन्होंने जिले के विभिन्न जल स्रोतों विशेषकर तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बिजली की खपत कम कर न्यूनतम पर लाने का निर्देश दिया। भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा 44 पंचायतों में तालाब एवं चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा शीघ्र ही इन कार्यों की समीक्षा की जाएगी। लघु सिंचाई विभाग बांका द्वारा दिनांक बिना पूर्वानुमति के कुछ योजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया, जिला पदाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त की तथा भविष्य में बिना पूर्वानुमति के योजना प्रारंभ नहीं करने का निर्देश भी दिया। जिला पदाधिकारी ने माननीय विधान मंडल एवं सांसद के द्वारा की गई अनुशंसा पर लिए जाने वाले पोखर आदि जल स्रोतों के जीर्णोद्धार हेतु प्राप्त सूची शीघ्र विभाग को भेजने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को बिना पूर्वानुमति के योजना प्रारंभ करने पर कड़ी फटकार लगाई। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त बांका, अपर समाहर्ता बांका, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बांका, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, उपनिदेशक भूमि संरक्षण, जिला उद्यान पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें