Pakur News :निष्ठा प्रशिक्षण से शिक्षकों में होगा कौशल विकास

ग्राम समाचार, अमड़ापाड़ा(पाकुड़)। प्रखंड के स्कूलों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय में निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे चरण में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को भाषा और गणित, विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण शास्त्र, समाजसेवी शिक्षा, व्यक्तिगत समाजिक योग्यता, शिक्षण अधिगम में आईसीटी का प्रयोग आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों की रूचि के आधार पर शिक्षा देने को प्रेरित किया गया। बीईईओ श्रीकांत ठाकुर ने बताया कि वह किस प्रकार आधुनिक तरीकों का प्रयोग कर बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकते है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षक किशोर कुमार दास, विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक और अन्य शिक्षकों को एकीकृत शिक्षक प्रणाली के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त एसआरपी और केआरपी द्वारा आधुनिक शिक्षा के विषय में शिक्षकों को बताया जा रहा हैं। ताकि स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। प्रशिक्षक प्राप्त कर रहे शिक्षकों द्वारा बताया गया कि निष्ठा कार्यक्रम से हम लोगों को काफी कुछ सीखने को मिला और इससे अपने स्कूल के बच्चे को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में काफी सहायता होगी। मौके पर प्रखंड के 50 शिक्षक मौजूद थे।

- रंजीत कुमार, ग्राम समाचार, पाकुड़(झारखंड)
Share on Google Plus

Editor - विनोद कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें