Rewari News : रेवाडी मे HVPNL के रैस्टहाऊस मे सर्कल की बैठक आयोजित की गई

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा : रविवार 8 फरवरी को रेवाडी मे HVPNL के रैस्टहाऊस मे सर्कल सचिव नरेश यादव की अध्यक्षता मे सर्कल की बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य एजेन्डा तीनो यूनिट व सब यूनिट का आमदनी व खर्चा हिसाब लेना और सब यूनिट व यूनिट का चुनाव के बारे चर्चा हुई इस मीटिग मे AHPCW के उपसचिव सुदाममान SKS के जिला प्रधान धनराज CC मेम्बर किरोडीलाल रेवाडी युनिट के प्रधान प्रवीत राठी धारूहेडा युनिट प्रधान बलदेव यादव कोसली युनिट के शीशराम यादव व सभी सबयुनिट के प्रधान सचिव व केसियर ने हिस्सा लिया। नरेश यादव सर्कल सैक्ट्री ने बताया कि तीनो युनिट का आय खर्चा सही पाया गया उसके बाद तीनो युनिट ने अपना सघर्ष फन्ड व सदस्यो के सारे पैसे उपसचिव सुदाममान के पास जमा करवा दिये गये इसके बाद चुनाव कि घोषणा की गई।
11-2-2020 को सब युनिट पाली।
12-2-2020 को सब युनिट व युनिट रेवाडी।
17-2-2020 को सबयुनिट धारूहेडा।
20-2-2020 को सब युनिट बुडौली।
26-2-2020 को सब युनिट बावल व युनिट धारुहेडा के बावल मे होगे।
28-2-2020 को सब युनिट पाल्हावास।
4-3-2020 को सब युनिट कोसली व युनिट कोसली के चुनाव कोसली मे होगे।
इन चुनाव के बाद सर्कल सचिव के चुनाव होगे चुनाव करवाने के लीए सभी जगह उपसचिव सुदामपाल SKS के जिला प्रधान धनराज CC मेम्बर किरोडीलाल व सर्कल सचिव नरेश यादव जाएगे। अगर कोई बिजली बोर्ड का साथी चुनाव लडना चाहता हे तो पहले सदस्य बने व सदसया रसिद कटवाए क्योकि चुनाव के समय रसिद दिखानी होगी। आज बैठक मे महेन्द्र राठी अजय सोनी, पंडित दिनेश, पंडित राजेन्द्र, लाल सिह गुर्जर रामनिवास आदि ने हिस्सा लिया। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें