कर्मचारी हित में लोक सेवा मंच का कर्मचारी प्रकोष्ठ करेगा प्रदेशस्तरीय अभियान तेज

Rewari News : राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोकसवा मंच के कर्मचारी प्रक़ोष्ठ ने प्रदेशभर के कर्मचारियों के हित में ज्वलंत मुद्दों को लेकर अभियान तेज करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है । सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कर्मचारी प्रकोष्ठ की कोर कमेटी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि  विगत काफी समय से अनेक मुद्दे सरकार के सामने लगातार उठाए जा रहे हैं । इनमें सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में लाना, सातवां वेतन आयोग लागू होने की तिथि से सभी कर्मचारियों को जनवरी 2016 से जुलाई 2019 तक का एचआरए एरियर इंटरेस्ट तुरंत देना, कर्मचारियों की मेडिक्लेम पॉलिसी बिना किसी लिमिट के पूर्णतया कैशलेस करना, कर्मचारियों के अपनी सर्विस मैटर सम्बन्धित कामों का निपटारा सुनिश्चित करने के लिए 'वर्क चार्टर' बनवाकर देरी के लिए सम्बन्धित विभागाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करवाना तथा कर्मचारी को सम्भावित किसी नुकसान की भरपाई के लिए आरटीआई एक्ट की तर्ज पर पेनेल्टी तय कराना, क्लर्कों को बेसिक पे 35400 दिया जाना , किसी भी विभाग के कर्मचारी को उसके रिहायशी पते से लगभग 60 किलोमीटर के भीतर स्टेशन पर पोस्टिंग देने के तहत अधिकतम साथ लगते आसपास के जिलों में से ही तैनात करने सहित  किसी भी पद व विभाग में 5 वर्ष का निरन्तर कार्यकाल पूरा करने वाले सभी कर्मचारियों की सर्विस कंफर्म किया जाना आदि शामिल हैं । इस कड़ी में अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने आगे कहा कि इन ज्वलंत मुद्दों के अलावा लोक सेवा मंच का कर्मचारी प्रकोष्ठ अन्य समसामयिक मुद्दे और समस्याएं सभी आम कर्मचारियों की सलाह और सहमति से लगातार उठाते हुए स्वच्छ कर्मचारी संगठन की नि:संदेह निष्ठापूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है ।   उन्होंने कहा कि लोक सेवा मंच की कार्यप्रणाली बिचौलियेपन  , मिलीभगत , अधिकारियों की चापलूसी और दिखावटी कर्मचारी नेता बनने से कोसों दूर रहकर जनहित पर आधारित है ।  इससे प्रदेशभर में आम कर्मचारियों की ओर से लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ को भरपूर समर्थन मिल रहा है । उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर शीघ्र ही मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की प्रदेशस्तरीय आम बैठक बुलाई जाएगी , जिसमें प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री को स्मरण पत्र भेजे जाएंगे ।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें