Bhagalpur News:भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में गृह प्रवेश पूजन


ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने शुक्रवार को गृह प्रवेश पूजन किया। पूजन से पूर्व स्थानीय वीर कुमार सिंह चौक जीरोमाइल से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को प्रमुखता देते हुए कलश शोभायात्रा निकाली गई जो रानी तालाब स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची। यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष हरिवंश मनी सिंह नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आए जहां सभी कार्यकर्ताओं का कार्यालय में पुष्प वृष्टि कर स्वागत अभिनंदन किया। वहीं इस दौरान जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि हमारे पांच पीढ़ी ने अपना सर्वस्व अर्पण किया तब जाकर आज हम अपना कार्यालय निर्माण कर पाए। कार्यालय हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए कार्य का मंदिर है। कार्यालय के माध्यम से न केवल हमारे कार्य का विस्तार होगा बल्कि समाज से और अधिक जुड़ाव भी होगा साथ ही अधिक सामाजिक कार्यों को विस्तार देने का माध्यम साबित होगा। कलश यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, हम सब भारत मां के लाल छुआछूत का कहां सवाल, कश्मीर हो या गोहाटी अपना देश अपनी माटी, जय श्री राम, हर हर महादेव आदि के नारे लगा रहे थे। वहीं इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा, जिला महामंत्री विजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, संतोष कुमार, गुड्डू शुक्ला, प्रो किरण सिंह, जिला मंत्री विपुल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव कुमार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस मंडल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनीष दास, कला संस्कृति मंच के संयोजक राज किशोर गुप्ता, जिला स्वच्छता प्रभारी श्यामल किशोर मिश्रा, सुधांशु भूषण, राजीव तिवारी, अजीत गुप्ता, कुमार विजेंद्र सिंह, स्वेता सिंह, माला सिंह, उमा घोष, नीतू चौबे, कुमकुम द्विवेदी, अनामिका, प्रीति पांडेय, लक्ष्मी कुशवाहा, आरती यादव, जिया गोस्वामी, विपिन शर्मा, उमाशंकर, सुधीर भगत, देवव्रत घोष, प्रणव दास, मुन्ना सिंह, राज किशोर सिंह, राज तेजस्वी, प्रीतम सिन्हा, मानस सिंह, गुड्डू राय, पंकज सिंह, मोहित सिंह, आदित्य पांडेय, प्रतीक आनंद, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें