Bhagalpur News:प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के गोराडीह इकाई की बैठक

ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल गोराडीह की एक बैठक गुरुवार को गोराडीह प्रखंड के पंचायत भवन में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद आलम उर्फ भोलू की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु, प्रदेश सचिव रबिया खातून, प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव थे। इस मौके पर बिहार प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। पटवन करने के लिए पूर्व के सभी बोरिंग बंद पड़े हैं। खाद 265 का 350 में मिल रहा है। किसानों को 50% अनुदान देने के योजना हवा-हवाई रह गई है। सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे काला कानून लाकर हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत फैला रही है। जिला एवं प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। थाने का बाजारीकरण हो गया है। पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक है। वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन और कन्या विवाह का पैसा नहीं मिल रहा है। इंदिरा आवास में पैसा लिया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार देने में असक्षम साबित हुआ है। भागलपुर के उन्नीस सौ करोड़ के सृजन घोटाला के दोषी नीतीश कुमार के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। बैठक को आफताब आलम, बिंदेश्वरी मंडल, बासुकी यादव, सुबोध यादव, पवन ठाकुर, गुरुदेव, दिलीप, भूदेव गोप,  सुभाष दास, रोहित आदि ने संबोधित किया। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें