Bhagalpur News:टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल सभागार में हिंदी-अंगिका के वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश बाबा तपन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय तिलकामांझी के लाल बाग स्थित टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल सभागार में हिंदी-अंगिका के वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश बाबा तपन की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दुनिया की प्राचीन भाषा अंगिका को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर 23 फरवरी 2020 को भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में 12 बजे से लेकर 1 बजे तक आयोजित अंगिका मानव श्रृंखला को सफल बनाने, इसी सवाल को लेकर उच्‍च न्यायालय पटना में लोकहित याचिका दायर करने और हर माह श्रद्‍धेय उचितलाल सिंह अंगिका स्वास्थ्य शिविर लगाने आदि को लेकर चर्चा- परिचर्चा हुई। इस मौके पर अंग-अंगिका के समुचित सम्मान और अधिकार के लिए चरणबद्‍ध कार्यक्रम करने हेतु अंग-अंगिका के प्रति समर्पण भाव से कार्य कर रहे संगठन व व्यक्ति को एकजूट कर एक सशक्‍त मंच बनाकर उसे पंजीकृत करने-कराने पर भी निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस सशक्‍त मंच का गठन व नामकरण का खुलासा 23 के बाद किया जाएगा लेकिन इसके गठन व नामकरण होने तक अंगमहाजनपद-अंगिका महासभा के नेतृत्व में सभी अंगिकाप्रॆमी संगठन व व्यक्ति एकजूट होकर अंगिका मानव श्रृंखला का आयोजन करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए लक्ष्‍मी नारायण मधुलक्ष्‍मी ने कहा कि 23 फरवरी को अंगिका मानव श्रृंखला को सफल बनाने लोग युद्ध स्‍तर पर लग जाएं,क्योंकि हमारी एकजुटता ही अंगिका को सही मुकाम तक ले जा सकता है। कैलाश ठाकुर ने कहा कि अंग-अंगिका से जिन्‍हें जरा सा भी लगाव व प्‍यार है तो वै अपने साथ 10 मित्र-बंधु को लेकर 23 को सैंडिस कम्‍पाउन्‍ड जरूर आएं। ई.अंशु सिंह ने कहा कि यातायात के नियम-कायदे, विधि-व्यवस्था और लोगों की परेशानी को ध्‍यान में रखकर ही अंगिका मानव श्रृंखला का आयोजन सैंडिस कम्‍पाउन्‍ड में करने का निर्णय लिया गया है। त्रिलोकीनाथ दिवाकर व प्रीतम विश्‍वकर्मा ने कहा कि अंगिका कवि-साहित्‍यकार अपने यूगो को त्‍यागकर एकजुटता के साथ अंगिका हित के कार्य ओर अंगिका मानव श्रृंखला को सफल बनाने में जूट जाएं। मौके पर मौजूद ई. अंजनी कुमार शर्मा ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोसल मीडिया के फेसबुक, ह्वाट्‍सएप,ट्‍वीटर आदि का सर्वाधिक उपयोग करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम के संयोजक गौतम सुमन ने कहा कि अंगिका को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने-कराने को लेकर वे हाईकोर्ट पटना के कई वरीय अधिवक्ताओं से संपर्क कर चुके हैं। इसके लिए जिन-जिन कागजातों की जरूरत है, उसे वह इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि 23 फरवरी के बाद पटना हाई कोर्ट में इस सवाल को लेकर लोकहित याचिका दायर कर दिया जाएगा। अंगिका मानव श्रृंखला को लेकर उन्होंने कहा कि इसे सफल करने को लेकर अंगिका कवि-साहित्‍यकार, रंगकर्मी व अंगिका प्रॆमी ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी निजी स्‍कूल के  प्राचार्य- निदेशक व लाॅज व होस्‍टल के संचालक,छात्र-छात्राओं समेत सभी वार्ड पार्षद,जिला परिषद सदस्‍य,मुखिया,सरपंच, विधायक-सांसद व स्‍थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी संपर्क कर उन्‍हें इस अंगिका मानव श्रृंखला में सहभागिता दर्ज करने-कराने की अपील करेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि जो दल-पार्टी या नेतागण अंग-अंगिका को समुचित सम्मान व अधिकार देने-दिलाने की मूहिम में सहयोग व सहभागिता दर्ज नहीं करेंगे,उन्‍हें चिन्हित कर चुनाव के समय सबक सिखाया जाएगा।उन्‍होंने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर 19 फरवरी से प्रभात फेरी चौक-चौराहों पर नुक्‍कर सभा का आयोजन किया जाएगा।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें