तबतक झोपड़ी सहित प्रधानमंत्री आवास के तहत मिले राशि व आसपास रखे अधिकांश समान भी जलकर राख हो गया।उक्त वार्ड के वार्डसदस्य रमेश यादव सहित पीड़ित परिवार ने बताया कि रविवार को सिलेंडर भरवाकर लाए थे।आज शाम साढ़े पांच बजे के करीब जैसे ही खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया वैसे ही सिलेंडर में आग पकड़ लिया।साथ ही कहा सरकार से मिले राशि से झोपड़ी के बगल में आवास निर्माण कार्य कर रहे है।
जिस वजह से फूस के झोपड़ी में ही खाने-पीने का राशन एवं आवास निर्माण को लेकर मेटेरियल खरीदारी के लिए 25 हजार नगद राशि रखे थे।जो कि आग बुझाने के प्रयास में बचा नही पाए।वहीं अग्निशमन सेवा वाहन आने के बाद ही आग पर काबू पाया गया। साथ ही रोते बिलखते पीड़ित ने कहा कि इस अगलगी में 25 हजार नगद, 15 मन धान, कपड़ा-लत्ता व खाद्यान्न सामग्री सामान सहित लगभग 70 हजार से अधिक का नुकसान हो गया।
-पंकज कुमार, ग्राम समाचार, सुलतानगंज (भागलपुर)।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें