Pakur News :चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित

ग्राम समाचार, पाकुड़ (झारखंड)। लोकसभा आम चुनाव - विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों - कर्मियों के लिये प्रशस्ति पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नगर (रविंद्र) भवन में किया गया। इस दौरान सभी वरीय पदाधिकारियों - प्रभारी पदाधिकारियों तथा चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने कार्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से किया है जिसके कारण हम चुनाव को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सफल हुए हैं।

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी चुनाव काफी सफल रहा है।

मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त राम निवास यादव ने कहा कि सभी के सहयोग से ही लोकसभा और विधानसभा आम चुनाव 2019 को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सका है। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से की है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।

 इस मौके पर विभिन्न निर्वाचन कोषांगों के लगभग तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारियों – कर्मियों को सम्मानित किया गया। 

मौके पर पाकुड़ विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी जय किशोर प्रसाद ने निर्वाचन के दौरान हुए अपने अनुभव को साझा किया। वहीं, उप विकास आयुक्त रामनिवास यादव, आइटीडीए निदेशक डॉ ताराचंद ने निर्वाचन कार्य का अपना अनुभव उपस्थित अधिकारियों - कर्मियों के बीच साझा किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निशा कुमारी, अंचलाधिकारी महेशपुर रितेश जयसवाल, एसडीपीओ पाकुड़ अशोक कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह आदि ने भी निर्वाचन संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया।

 यह अधिकारी - कर्मी हुए सम्मानित 

समारोह में परियोजना निदेशक आइटीडीए पाकुड़ डा. ताराचंद्र, निर्वाची पदाधिकारी सह एसी जय किशोर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव रंजन, एसडीपीओ पाकुड़ अशोक कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरापाड़ा निशा कुमारी सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी महेशपुर रितेश जायसवाल, राज्य कर पदा. पाकुड़ ध्रुव नारायण राय, जिला खनन पदा. पाकुड़ उत्तम विश्वास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम, सहायक जनसंपर्क पदा. सूचना जनसंपर्क कार्यालय पाकुड़ अविनाश कुमार सिंह, जिला सूचना पदा. ऋषिराज, जिला समाज कल्याण पदा. चित्रा यादव, थाना प्रभारी पाकुड़िया, कनीय अभियंता कौशल किशोर भगत, डीपीओ यूआइडी रितेश श्रीवास्तव, प्रधान शिक्षक ललित कुमार मंडल, सहायक शिक्षक सुबोध कुमार तिवारी, लिपिक बलरामपंडित, लिपिक मनोज कुमार, लिपिक ज्योति प्रकाश ज्योति, लिपिक नृपेंद्र कुमार चौधरी, तकनीकी लिपिक संतोष सिन्हा, लिपिक ओंकार कुमार, नाजिर मरांग किस्कू, जनसेवक ताराशीष मित्रा, कंप्यूटर आपरेटर चंदन कुमार पासवान, कंप्यूटर आपरेटर कौशिक कुमार गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर भूषण कुमार समेत कई अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, कर्मी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार ने किया।

- रंजीत भगत,  ग्रामसमाचार, अमड़ापाड़ा (पाकुड़)।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें