Rewari News : रन फॉर यूथ - लगातार दूसरे दिन ग्रामीणों के साथ दौड़े एडीजीपी ओ पी सिंह

ग्राम समाचार, रेवाड़ी। यूथ आइकॉन  स्वामी विवेकानंद जी  जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को रेवाड़ी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मेगा इवेंट रन फॉर यूथ मैराथन को लेकर पूरे रेवाड़ी जिले में उमंग व उत्साह का माहौल है। रविवार को भी अधिकारी इंटर विलेज रन के तहत ग्रामीणों के साथ दौड़े। मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओ पी सिंह लगातार दूसरे दिन रविवार को  काठूवास, लाधूवास, संगवाड़ी, मायन, खालेटा गांवों के  ग्रामीणों के साथ इंटर विलेज रन में दौड़ लगाई। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने गांव काठूवास में ग्रामीणों के साथ दौड़ लगाते हुए कहा कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें, बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।           उन्होंने ग्रामीणों से  12 जनवरी को रेवाड़ी में आयोजित हो रही राज्यस्तरीय रन फॉर यूथ में भागीदार बनने का आह्वïन किया। उन्होंने कहा कि मैराथन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैबसा
ईट नेशनलयूथडे डॉट इन व रेवाड़ीमैराथन डॉट इन पर ऑनलाईन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। 
 ओ पी सिंह ने लोगों से मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने का आह्वïान किया। इंटर विलेज दौड़ में ग्रामीणों के साथ प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी भी दौड़े। लोगों में उत्साह संचार के लिए इंटर-विलेज प्रमोशनल रन का आयोजन किया जा रहा है। तीन जनवरी से 9 जनवरी तक जिला के सभी गांवों की इंटर विलेज रन करवाई जा रही है। हज़ारों लोग इसमें भाग ले चुके हैं। 9 जनवरी तक ज़िले के सभी 358 गाँव को कवर कर लिया जाएगा। 

ओ पी सिंह ने बताया कि 10 जनवरी को मैराथन एक्स्पो होगा।  जिसमें रेजिस्ट्रेशन कराने वाले को चेस्ट नम्बर वितरित किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा एवं लोगों को पार्किंग और आयोजन स्थल के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 7  बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय हरी झंडी दिखाकर लोगों को मैराथन दौड़ने के लिए रवाना करेंगे।               

           ओ पी सिंह ने कहा कि पंजीकरण करवाने के भारी संख्या में युवा आगे रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि रेवाड़ी के हमारे युवा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन से प्रभावित है। रन फार यूथ का उदेश्य भी यही है कि हमारे युवा राष्ट्र निर्माण में पूरी ताकत के साथ आगे आएं ताकि भारत वर्ष को स्वामी विवेकानंद जी के सपनों के अनुसार सशक्त व समृद्ध बना सकें।


इस अवसर पर बीडीपीओ बावल विरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सहित अन्य गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।

- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार ,रेवाड़ी।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें