Rewari News : घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश चढ़े सीआईए के हत्थे, आधा दर्जन वारदातों का किया खुलासा

ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)। सूने मकानों की रैकी कर उनमें सेंध लगाकर सामान व नकदी चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को धारूहेड़ा सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के बस्ती निवासी रमेश, तिजारा के ब्रह्मपुर निवासी राजीव व तिजारा निवासी टोनी के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक, लोहे की सबल के अलावा लॉक तोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की पाइपरिंच भी बरामद की गई है।

रविवार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज कबूल सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर 2019 की रात गिरोह ने धारूहेड़ा के आजाद नगर में रहने वाले कृष्ण कुमार के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए की नकदी, सोने के आभूषण व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। वारदात से पहले 20 दिसंबर को कृष्ण कुमार अपने पैतृक गांव परखोत्तमपुर जयपुर गया हुआ था। 24 दिसंबर को वापस लौटा तो घर के दरवाजों के ताले टूटे पाए और अलमारी व घर में रखा सामान इधर उधर बिखरा हुआ पाया था। घर से लाखों की चोरी होने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। सीआईए इंचार्ज कबूल सिंह ने बताया कि गिरोह के बदमाश एक बार फिर वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मुस्तैदी से तैनात सीआईए टीम ने देर शाम तीनों बदमाशों को सुभाष चौक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की तो बदमाशों ने धारूहेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी कि, की गई करीब आधा दर्जन वारदाते करने का खुलासा किया है। बदमाशों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार रेवाड़ी।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें