ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा। एक साल पहले बुढ़पुर-कालूवास रोड स्थित एक गोदाम में घुसकर मौक़े पर मौजूद दो लोगों को बंधक बनाकर वहां रखे शहद को चोरी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक ओर आरोपी को काबू कर लिया है।
आरोपी की पहचान यूपी के अमरोहा निवासी मुस्तफा के रूप में हुई है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकि है। उक्त मामले की जांच कर रहे एएसआई राजसिंह ने बताया कि पंजाब के संगरूर के रहने वाले गुरविन्द्र व उसके ताऊ के लड़के दलजीत सिंह दोनों मधु मक्खियों के शहद का काम करते है। दोनों ने बुढ़पुर-कालूवास रोड पर किराए के मकान लिया हुआ था और उसमें ही शहद का गोदाम बनाकर उसमें शहद से भरी बालटियां रखी हुई थी।
1 जनवरी 2019 की रात एक गाड़ी में सवार कुछ लोग उनके गोदाम के बाहर पहुंचे। दोनों उन्हें देखने के लिए बाहर निकलते तो गाड़ी में सवार आरोपियों ने दोनों को पकड़कर उन्हें बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए गोदाम में रखी शहद से भरी बाल्टी लेकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की थी। रविवार आरोपी मुस्तफा को अदालत में पेश किया गया वहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार रेवाड़ी (हरियाणा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें