ओएसडी सिंह ने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले से ज्यादा से ज्यादा लोगों विशेषकर युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने इस कार्यक्रम बारे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्टसएप्प, यूटयूृब आदि पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्टेट लेवल इवेंट में भागीदारी कर सकें। उन्होंने रन फॉर यूथ में ज्यादा से ज्यादा जिलावासियों की भागीदारी के लिए व्यापक स्तर प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित हो रही रन फॉर यूथ मैराथन में भागीदारी निश्चित ही युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित करेगी। एडीजीपी ने शहर के प्रमुख लोगों ने रन फॅार यूथ के रेवाड़ी में सफल आयोजन के लिए सुझाव भी दिए।
ओपी सिंह ने कहा कि साल 1984 में सरकार ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया था। सरकार की सोच है कि स्वामी विवेकानंद का जीवन-दर्शन युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। इसी सोच के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश भर में जिला स्तर पर रन फार यूथ मैराथन का आयोजन कर रही है ताकि युवा दौड़ के प्रति प्रेरित हों और नशा व अन्य कुरीतियों से दूर रहें।
पंजीकरण के लिए होगी ऑनलाईन व्यवस्था
रन फॉर यूथ में भागीदारी के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है, जिसके लिए वेबसाईट भी बनाई गई है। नैशनल यूथ डे डॉट इन वेबसाइट पर प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
शहरवासी बोले मैराथन को लेकर लोगों में उत्साह
बैठक में आईएमए के प्रतिनिधि डॉ नरेंद्र यादव, समाज सेवी रिपू दमन गुप्ता, प्रीतम चौहान, दलीप शास्त्री,ए सी शर्मा, दयाराम आर्य, चैतन्य, उर्वशी शर्मा ने कहा कि रेवाड़ी में मैराथन की न्यूज पढक़र लोगों में उमंग व उत्साह का माहौल है। रेवाड़ी में मैराथन में उम्मीद से ज्यादा लोग भागीदार बनेंगे। इन लोगों ने कहा कि रेवाड़ी में इस तरह के आयोजन से रेवाड़ी को नई पहचान मिलेगी। यह सभी रेवाड़ी वासियों के लिए गौरव की बात है और इस मैराथन को महोत्सव की तरह आयोजित करेंगे।
डीसी ने कहा रिकार्ड भागीदारी के साथ होगी रेवाड़ी मैराथन
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने ओएसडी ओपी सिंह का स्वागत करते हुए कि राज्य स्तरीय इवेंट के लिए रेवाड़ी का चयन करना हमारे लिए गर्व का विषय है। जिलावासियों विशेषकर युवाओं को यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त होगी। डीसी ने ओएसडी श्री सिंह को आश्वस्त किया कि जिला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बेहतरीन गरिमायमी ढंग से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूथ के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि कार्यक्रम को भव्य रूप देकर आयोजन को सफल बनाया जा सके। गांवों में इंटर विलेल रन भी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में खेल व युवा कार्यक्रम से जुड़ी सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, क्लबों, उच्चतर शिक्षण संस्थानों को भी भागीदार बनाया जा रहा है।
इस दौरान एसपी नाजनीन भसीन ने एडीजीपी ओ पी सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन रेवाड़ी मैराथन को लेकर तैयार है और सभी तैयारियां समय पर की जा रही हैं। इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हड्ïडा, एडिशनल एसपी प्रियंका वशिष्ठï,एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आज से होगी इंटर विलेल दौड़,ग्रामीणों के साथ दौड़ेंगे वरिष्ठ अधिकारी
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय मैराथन के आयोजन को पूरे जिला में महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिला के सभी गांवों में युवाओं को स्वस्थ्य रहने , नशे व कुरीतियों से दूर रहने के संदेश के साथ नौ जनवरी तक इंटर विलेज दौड़ आयोजित की जा रही हैं। शनिवार को सुबह गुडियानी जीएसएसएस में एडीजीपी ओ पी सिंह, कापड़ीवास जीएसएसएस में आई जी क्राइम एंड आईआरबी हनीफ कुरैशी, साहरनवास जीएसएस में डीसी यशेन्द्र सिंह, आसलवास जीएचएस में एसपी नाजनीन भसीन इंटर विलेज दौड़ में भागीदार बनेंगे।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें