ग्राम समाचार, अमड़ापाड़ा (पाकुड़)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यालय सभागार में शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक बीपीओ रिजवान फारूकी की अध्यक्षता में की गई। उक्त बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि पंचायत वार मनरेगा के तहत योजनाओं को सह समय जिओ टैग पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही मानव दिवस का मासिक लक्ष्य पूरा करने को कहा गया। बैठक में पीएम आवास में मजदूर बजट बनाने के लिए कहा गया। साथ ही सभी पंचायत में सात पंजी का निश्चित रूप से संधारण करने का निर्देश दिया गया। पीएम आवास, बिरसा आवास, अम्बेदकर आवास को पंचायत वार समीक्षा की गई साथ ही जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीसीईओ अभय कुमार, एई रोहित गुप्ता, 14 वें वित्त जेई रोहित पंडित, मनरेगा जेई जयराज दास, पंचायत सेवक मौजूद थे।
साथ ही मानव दिवस का मासिक लक्ष्य पूरा करने को कहा गया। बैठक में पीएम आवास में मजदूर बजट बनाने के लिए कहा गया। साथ ही सभी पंचायत में सात पंजी का निश्चित रूप से संधारण करने का निर्देश दिया गया। पीएम आवास, बिरसा आवास, अम्बेदकर आवास को पंचायत वार समीक्षा की गई साथ ही जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीसीईओ अभय कुमार, एई रोहित गुप्ता, 14 वें वित्त जेई रोहित पंडित, मनरेगा जेई जयराज दास, पंचायत सेवक मौजूद थे।
- रंजीत भगत, ग्रामसमाचार, अमड़ापाड़ा (पाकुड़)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें