ग्राम समाचार, अमड़ापाड़ा (पाकुड़)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) कार्यक्रम के तहत चिकत्सक प्रभारी प्रेम कुमार मरांडी के द्वारा कार्यकर्म का उद्दघाटन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सक प्रेम कुमार मरांडी ने नवजात शिशु को बीसीजी और हेपटाइटिस बर्थ डोज एवं पोलियो जीरो डोज दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की. और यह कार्यकर्म लगातार तीन महीने तक चलेगा।इस कार्यकर्म को प्रत्येक महीने के सात दिनों तक एएनएम के द्वारा चलाया जायेगा।
उनके द्वारा बताया गया कि आई एम आई में ऐसा गांव लिया जायेगा जहाँ टीकाकरण की स्थिति बहुत ही खराब है,या फिर जहाँ जाने आने में बहुत ही कठिनाई होती है.इस कार्यकर्म में अमड़ापाड़ा के अन्तर्गत 27 गांव का चयन कर सभी गांव में कार्य करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।
प्रभारी ने कहा की हमें उम्मीद एवं विस्वास है कि हम हर व्यक्ति तक टीकारण के लाभ को पहुँचा सके। मौके पर उपस्थित डॉ शालिनी गुप्ता,पिरामल फाउंडेशन के प्रखण्ड परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता,एबीटीओ शमीम अख्तर एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सक प्रेम कुमार मरांडी ने नवजात शिशु को बीसीजी और हेपटाइटिस बर्थ डोज एवं पोलियो जीरो डोज दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की. और यह कार्यकर्म लगातार तीन महीने तक चलेगा।इस कार्यकर्म को प्रत्येक महीने के सात दिनों तक एएनएम के द्वारा चलाया जायेगा।
उनके द्वारा बताया गया कि आई एम आई में ऐसा गांव लिया जायेगा जहाँ टीकाकरण की स्थिति बहुत ही खराब है,या फिर जहाँ जाने आने में बहुत ही कठिनाई होती है.इस कार्यकर्म में अमड़ापाड़ा के अन्तर्गत 27 गांव का चयन कर सभी गांव में कार्य करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।
प्रभारी ने कहा की हमें उम्मीद एवं विस्वास है कि हम हर व्यक्ति तक टीकारण के लाभ को पहुँचा सके। मौके पर उपस्थित डॉ शालिनी गुप्ता,पिरामल फाउंडेशन के प्रखण्ड परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता,एबीटीओ शमीम अख्तर एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
- रंजीत भगत, ग्रामसमाचार, अमड़ापाड़ा (पाकुड़)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें