ग्राम समाचार, ललमटिया (गोड्डा)। ललमटिया रेलवे कैबिन के पास एमजीआर से एमजीआर में टक्कर हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात्रि लगभग 2:40 की।
घटना को लेकर एनटीपीसी फरक्का मैनेजर एके मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार फरक्का से एमजीआर कोयला खाली कर ललमटिया आ रही थी। वहीं ललमटिया से कोयला लोड कर फरक्का जा रही थी जो ललमटिया केबिन के पास पांच बोगी निकलने के लिए बचे थे। कैबिन द्वारा लाइन को क्लियर नहीं कर पाने के कारण फरक्का से आ रही खाली एमजीआर टकरा गई। बताया कि किसी प्रकार की कोई जालमाल की क्षति नहीं होने की बात कही।
घटना को लेकर एनटीपीसी फरक्का मैनेजर एके मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार फरक्का से एमजीआर कोयला खाली कर ललमटिया आ रही थी। वहीं ललमटिया से कोयला लोड कर फरक्का जा रही थी जो ललमटिया केबिन के पास पांच बोगी निकलने के लिए बचे थे। कैबिन द्वारा लाइन को क्लियर नहीं कर पाने के कारण फरक्का से आ रही खाली एमजीआर टकरा गई। बताया कि किसी प्रकार की कोई जालमाल की क्षति नहीं होने की बात कही।
- ग्राम समाचार ललमटिया(गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें