ग्राम समाचार, भागलपुर, 31 जनवरी। जिले में मां सरस्वती की अराधना के बाद शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन का दौर शुरू हो गया। कई शैक्षणिक संस्था व क्लबों के द्वारा स्थापित प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई। दोपहर से देर रात तक विसर्जन का दौर चलता रहा। बैंड बाजा व डीजे की धुनों पर थिरकते नौजवानों और छात्रों की टोली दिन भर सड़कों पर अबीर-गुलाल खेलते डांस व मस्ती करते रहे।
सभी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस सीढ़ी घाट व मुसहरी घाट की ओर जा रही थी। विसर्जन जुलूस को ले कचहरी चौक, आदमपुर चौक, खलीफाबाग चौक पर रह-रह कर हर घंटे ट्रैफिक बाधित होती रही। हालांकि ट्रैफिक को सुचारू करने में तैनात पुलिस बल चुस्त दिखे।
सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एस एम कॉलेज की छात्राओं जम कर मस्ती की और डीजे की संगीत पर मस्ती की। कैंपस में होली जैसा दृश्य था। सभी अपने सहेलियों के चेहरे पर अबीर-गुलाल लगा रही थी। उत्सवी माहौल के बीच लड़कियों का उत्साह देखने लायक बनता था।
विद्या की देवी मां सरस्वती की विसर्जन शोभा यात्रा छात्र-छात्राओं द्वारा सड़कों पर निकाली गई। इस क्रम में छात्र हंस वाहिनी की जय व पुस्तक धारिणी की जय का जयकारा लगा जमकर अबीर-गुलाल भी खेल रहे थे। कृषि विवि, ज्ञान निकेतन सहित दर्जन भर निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से मां शारदे को विदाई दी। देर शाम विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। कोई सबौर तो कोई बरारी गंगा तट पर प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे।
सभी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस सीढ़ी घाट व मुसहरी घाट की ओर जा रही थी। विसर्जन जुलूस को ले कचहरी चौक, आदमपुर चौक, खलीफाबाग चौक पर रह-रह कर हर घंटे ट्रैफिक बाधित होती रही। हालांकि ट्रैफिक को सुचारू करने में तैनात पुलिस बल चुस्त दिखे।
सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एस एम कॉलेज की छात्राओं जम कर मस्ती की और डीजे की संगीत पर मस्ती की। कैंपस में होली जैसा दृश्य था। सभी अपने सहेलियों के चेहरे पर अबीर-गुलाल लगा रही थी। उत्सवी माहौल के बीच लड़कियों का उत्साह देखने लायक बनता था।
विद्या की देवी मां सरस्वती की विसर्जन शोभा यात्रा छात्र-छात्राओं द्वारा सड़कों पर निकाली गई। इस क्रम में छात्र हंस वाहिनी की जय व पुस्तक धारिणी की जय का जयकारा लगा जमकर अबीर-गुलाल भी खेल रहे थे। कृषि विवि, ज्ञान निकेतन सहित दर्जन भर निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से मां शारदे को विदाई दी। देर शाम विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। कोई सबौर तो कोई बरारी गंगा तट पर प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे।
- बिजय शंकर ग्राम समाचार भागलपुर।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें