ग्राम समाचार पथरगामा(गोड्डा)।रविवार को पथरगामा चौक स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में मानव सेवा आश्रम के रिलीफ टीम के द्वारा समाज के सम्मानित बुजुर्गों के हाथों बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण कराया गया।
वस्त्र वितरण करने वालों में समाज के मानिन्द गोड्डा कोर्ट के वरिय अधिवक्ता अशोक कुमार चौबे,लक्ष्मी अग्रवाल,जय कांत यादव,शशि भूषण भगत,लालपरी देवी,पवन साह, योगेश पाठक, जवाहर सिंह शामिल थे।
इस दौरान लगभग ढाई सौ से अधिक बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। वस्त्र पाकर बच्चे खुशी से फूले ना समा रहे थे।
मौके पर आमंत्रित समाज के बुजुर्गों ने मानव सेवा आश्रम का अंग रिलीफ टीम के शशि भूषण भगत का सराहना करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि हम लोग उनके साथ हैं।वे इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्य करते रहें।
वस्त्र वितरण करने वालों में समाज के मानिन्द गोड्डा कोर्ट के वरिय अधिवक्ता अशोक कुमार चौबे,लक्ष्मी अग्रवाल,जय कांत यादव,शशि भूषण भगत,लालपरी देवी,पवन साह, योगेश पाठक, जवाहर सिंह शामिल थे।
इस दौरान लगभग ढाई सौ से अधिक बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। वस्त्र पाकर बच्चे खुशी से फूले ना समा रहे थे।
मौके पर आमंत्रित समाज के बुजुर्गों ने मानव सेवा आश्रम का अंग रिलीफ टीम के शशि भूषण भगत का सराहना करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि हम लोग उनके साथ हैं।वे इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्य करते रहें।
- ग्राम समाचार पथरगामा(गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें