ग्राम समाचार(गोड्डा)। शनिवार को डीआरडीए सभागार में उपायुक्त गोड्डा श्रीमती किरण पासी की उपस्थिति में जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिव्यांग एवं 80 वर्ष से उपर के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर डेमो टेस्ट कराया गया। जिसमें मतदान पोस्टल बैलेट से कराने संबंधित सभी प्रक्रियाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
जिले में पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया कराई जा रही है जो पूर्ण रुप से पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए उन्होंने निर्देशित दिया।
उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया का पूर्णरूपेण वीडियोग्राफी होना है। किसी भी मतदाता को अपना मतदान करने के लिए स्वतंत्र रखा गया है। एवं इनके वीडियोग्राफी वर्जित है। अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना की शिकायत मिलती है तो निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
ज्ञात हो कि दिव्यांग मतदाता तथा 80 वर्ष से ऊपर के वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग नई पहल लेकर आया है। इनके लिए 12 D फार्म निर्गत किए जा चुके हैं । मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। गोड्डा जिले के 17-गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में इस सुविधा की उपयोग की जा रही है।
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में कुल 117 मतदाताओं ने अलग-अलग नाम पंजीकृत करवाया है। जिन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया का आरंभ दिनांक -13.12 .2019 से दिनांक 17 .12 .2019 तक संबंधित पदाधिकारी के द्वारा संपन्न कराया जाना है।
मौके पर आईएएस प्रशिक्षु श्री ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी केरकेट्टा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा श्री अशोक चोपड़ा ,सेक्टर मजिस्ट्रेट ,प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार (गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें